Shahjahanpur : गांव मऊ में रोटावेटर से कटकर बालक की मौत, 5 लोगों पर केस दर्ज

img

शाहजहांपुर। जिले के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के गांव मऊ रोटावेटर कट कर उसकी मौत हो गई जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक शनि नाबालिग बच्चें के पिता लालू सक्सेना पुत्र रामपाल के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार शाम लगभग 4 बजे गांव निवासी आकाश पुत्र फकीरेलाल अपने ताऊ रामसनेही के ट्रेक्टर पर जितेंद्र पुत्र रामविलास व शिवा पुत्र रिपिपाल के साथ मिलकर उसके 12 वर्षीय पुत्र शनि को ट्रेक्टर पर बैठाकर जंगल में खेत की जुताई करने गया था ।जबकि आकाश सही तरीके से ट्रेक्टर को चलाना भी नहीं जानता था और रामसनेही का खेत जोतने चला गया ।

child

खेत की जुताई करते समय झटके लगने से उसका पुत्र शनि रोटावेटर पर गिरने से कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख तीनों लडके शनि के शव को खेत मे छोडकर ट्रेक्टर लेकर भाग आऐ। काफी समय बीत जाने के बाद जब शनि घर नहीं आया तो परिजनों ने गांव व आसपास के लोगो से पता करना शुरू कर दिया और तलाशते तलाशते रात हो गई। जब वह रामसनेही के खेत पर पहुचें तो गांव निवासी फकीरेलाल पुत्र रामचरन व दिनेश पुत्र महेंद्र उसके बेटे शनि के शव को मिट्टी मे दफनाकर जा रहे थे।

आधा सिर कटा हुआ था

टार्च की रोशनी देख वह भाग खडे हुए जब खेत की मिट्टी हटाई तो शनि का शव गढा हुआ था जिसका आधा सिर कटा हुआ था तथा दोनों बाजू भी कटी हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने अल्हागंज पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया।उधर, बच्चे की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक बच्चे के चाचा ने बताया कि आरोपियों ने शनि के शव को खेत में दफानाकर ऊपर से दो फट्टे भूसा डाल दिया था जिससे साफ जाहिर होता है कि वह शव को जलाने बाले भी थे।

अल्लाहगंज के थाना प्रभारी अजब सिंह यादव बोले…

अल्लाहगंज के थाना प्रभारी अजब सिंह यादव ने बताया कि मृत शनि 12 वर्ष को अपने ट्रैक्टर पर ले जाने वाले तीनों ही नाबालिक बालक हैं। घटना की रिपोर्ट तीनों नाबालिक बालकों तथा उनके दो परिजनों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसकी जांच की जा रही है नाबालिगों की सही उम्र के लिए साक्ष एकत्र किए जा रहे हैं ।बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related News