Shahjahanpur : विश्व जल दिवस के अवसर स्वच्छ ग्राम-हरित ग्राम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

img

अशोक कुमार मैथिल

शाहजहांपुर। नेहरू युवा केन्द्र, शाहजहाँपुर द्वारा सोमवार को विकास क्षेत्र कलान के गंगा ग्राम मोहनपुर कलुआपुर में विश्व जल दिवस के अवसर पर स्वच्छ ग्राम-हरित ग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वनाधिकारी डाॅ. आर्दश कुमार, विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी कलान डाॅ. अखिलेश त्रिपाठी व गंगा विचार मंच के राकेश पाण्डेय द्वारा गंगा ग्राम-मुड़िया खेड़ा मुस्तफानगर स्थित पी.डी. सिंह पब्लिक शिक्षा निकेतन में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नमामि गंगे परियोजना अन्तर्गत चयनित गंगा दूतों व गंगा प्रेमियों द्वारा निर्मित ‘‘मिनी-गंगा ज्ञान केन्द्र’’ का उद्घाटन फीता काटकर व माँ गंगा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया।

world Water Day

गंगा ज्ञान केन्द्र के बारे में विस्तृत रूप से बताया

परियोजना अधिकारी विनय कुमार सक्सेना द्वारा गंगा ज्ञान केन्द्र के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इसके उपरान्त गंगा ग्राम मोहनपुर कलुआपुर स्थित कलुआपुर मन्दिर प्रांगण में गंगा दूतों व वन विभाग के समन्वय से निर्मित गंगा उपवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

खण्ड विकास अधिकारी कलान अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने जल संरक्षण व गंगा को स्वच्छ बनाने पर अपने विचार व्यक्त किये और उन्होंने लोगों से गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की।

जल संरक्षण हेतु नाटक प्रस्तुत किया गया

बाल गंगा दूतों व महिला मण्डल की युवतियों द्वारा गोविन्द के निर्देशन में स्वागत गीत, मानो तो मैं गंगा मां हूँ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गंगा स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत जागरूकता नाटक प्रस्तुत किया व कुमारी पंकज के निर्देशन में जल संरक्षण हेतु नाटक प्रस्तुत किया गया। तदोपरान्त सम्मान एवं पुरस्कार वितरण अन्तर्गत आओ माँ गंगा को जाने कार्यक्रम के समापन अवसर पर अन्तिम गंगा ग्राम सरफरा के विजयी प्रतिभागियों, मिनी-गंगा ज्ञान केन्द्र व गंगा उपवन के निर्माण में सहयोगियों को अतिथिगणों द्वारा सम्मानित किया गया।

अंत में वनाधिकारी द्वारा गंगा स्वच्छता शपथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा संचालक जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) द्वारा माँ गंगा की आत्मकथा सुनाते हुये सभी को गंगा शपथ ग्रहण करायी व मुख्य अतिथि वनाधिकारी को माँ गंगा भेंट व अन्य समस्त अतिथियों को नेहरू युवा केन्द्र के सम्मानित अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

Related News