Shahjahanpur : आओ मां गंगा के बारे में जानें कार्यक्रम का हुआ आयोजन

img

रामनिवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर। नेहरू युवा केन्द्र शाहजहांपुर के तत्वावधान में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत चयनित विकास क्षेत्र कलान के ग्राम एत्मादपुर पिडरिया में आओ मां गंगा को जाने कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ ग्राम निवासी, एल आर पी श्री सतेंद्र सिंह ने मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने परिचय देते हुए गंगा नदी तंत्र, उद्गम, सुंदरवन, सहायक नदी, गंगा नदी का भौगोलिक वर्णन व राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन पर चर्चा की एवम् युवाओं की सहायता से जलीय जीव कार्ड व रस्सी के माध्यम से एक दूसरे की निर्भरता को दर्शाते हुए गंगा नदी में रहने वाले सभी जलीय जीव की भूमिका बताई ,साथ ही मानव जनित प्रदूषण द्वारा यह किस प्रकार प्रभावित होता है, इसके बारे में जानकारी दी।

यू पी डासप के क्षेत्राधिकारी शिवम् मिश्रा ने नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जैविक कृषि के बारे में जानकारी दी और ग्रामीण वासियों से जैविक कृषि करने की अपील की। व्याख्यान उपरांत युवाओं के मध्य गंगा क्विज का आयोजन कराया गया। जिसमे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले युवा बृजेश, अरविंद, रचना आदि को पुरस्कृत किया गया व परियोजना अंतर्गत स्वयंसेवी सक्रिय श्री सतेंद्र सिंह एवम् गंगा दूतो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक अनूप यादव, अमन सक्सेना, पुष्पेन्द्र, अरविंद, उमेश आदि का सहयोग रहा।

Related News