Shahjahanpur : BOB में नकाब लगाकर चोरी करने वाले 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

img

रामनिवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर । जनपद के थाना कांट क्षेत्र के ग्राम सरथौली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा को तोड़कर बैंक का लॉकर एवं एटीएम से पैसे चुराने का प्रयास करने वाले चोरों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

Bank thief arrested

5 पुलिस टीमें गठित की थी

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने चोरी की घटना को गंभीरता लेते हुए 5 पुलिस टीमें गठित की थी, जिसमें 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी बोले

एस आनन्द पुलिस अधीक्षक ने प्रेस को बताया कि कांट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान ग्राम कुतुबपुर रोड के पास नहर की पुलिया से चोरो को गिरफ्तार किया गया है ।इस दौरान एक अभियुक्त सड़के पुत्र सोनपाल मौके से फरार होने में सफल रहा ।सभी के पास से अवैध असलहा आला नकब-नकब लगाने को उपकरण, चोरी की गई पासबुक आदि बरामद की गई है ।

आरोपी भेजे गए जेल

इस संबंध में थाना कांट में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए आप आरोपी छोटे लल्ला निवासी ग्राम व कल्लू पुत्र सोनपाल निवासी ग्राम सरथौली एवं फरार अभियुक्त सड़के पुत्र सोनपाल है।

ये था पूरी घटनाक्रम

आप को बता दे थाना कांट क्षेत्र के ग्राम सरथौली गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में कल रात चोर नकब लगाकर अंदर घुस गए और एटीएम व लॉकर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन चोर लॉकर व एटीएम तोड़ नही पाए। जिससे वडी चोरी होने से बच गई।

वही बैंक मैनेजर मनीष पठानिया ने थाने में दिए प्रार्थना में बताया कि गेट के ऊपर लगी सीमेंट की जाली को काटकर चोर अंदर घुस गए और एटीएम और लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया तथा कुछ जरूरी कागजात रजिस्टर और पासबुक चोरी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल किया था । वही मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम लेकरसीओ सदर मौके पहुंचे तो जैकी बैंक से 100 कदम दूरी पर स्थित तिराहे की तरफ जाकर रुक गया।

वही कांट थाना प्रभारी निरीक्षक कुँवर बहादुर सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। फिलहाल पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली और उनको जेल भेज दिया है वहीं सूत्रों से पता चला है कि चोरों को रिमांड पर लिया गया है इनसे और भी राज उगलवाने हैं।

Related News