Shahjahanpur : नेहरू युवा केंद्र ने पड़ोस युवा संसद और कैच द रेन कार्यक्रम का किया आयोजन

img

राम निवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर। जिले के ब्लॉक जलालाबाद में नहेरु युवा केन्द्र के कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी धनकौर सिंघवाल एवं प्रधानाचार्य श्री कृष्ण पाल सिंह ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। औपचारिक कार्यक्रम उपरांत जिला परियोजना अधिकारी विनय कुमार ने जल संचयन एवम् पड़ोस युवा संसद अंतर्गत विषय कैच द रेन पर चर्चा की।

Nehru Yuva Kendra 1

वार्ताकार विपिन अग्निहोत्री ने जल संचयन की विभिन्न दैनिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने की बात कही जिससे कि जल का सदुपयोग व संचयन हो सके। सहायक आचार्य भूपेंद्र पाल सिंह ने जल संचयन हेतु वनस्पति, पेड़ पौधे आदि लगाने की बात कही।

जिला युवा अधिकारी धिरंजन कुमार द्वारा जल संकट पर वास्तविक विभिन्न केस स्टडी पर चर्चा करते हुए भविष्य की इस समस्या को वर्तमान में ही इसके लिए सजग होने की बात कही साथ ही रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनवाने के लिए पहल करने की बात कही। कैच द रेन कार्यक्रम अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अमित कुमार प्रथम, समीक्षा सिंह द्वितीय और आशीष कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

युवतियों ने जल है तो कल है नाटक प्रस्तुत किया

पड़ोस युवा संसद अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें अनामिका शर्मा प्रथम, बेबी शर्मा द्वितीय, अभिषेक प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय मालूपुर के बच्चो ने वृक्ष एवम् जल एवं नेहरू महिला मंडल जलालाबाद की युवतियों ने जल है तो कल है नाटक प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने जल संचयन पर चर्चा करते हुए जल का सदुपयोग करने और वारिश के जल को छोटे छोटे प्रयासों से इकठ्ठा करने और उसका प्रयोग

Related News