Shahjahanpur News : वहबुल नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में डूब कर अधेड़ की हुई मौत, जाँच में जुटी पुलिस

img

जलालाबाद/ शाहजहांपुर। थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव कुडरी के निकट वहबुल नदी में एक अधेड़ का नदी में तैरता हुआ शव मिला। बुधवार दोपहर बाद जब ग्रामीण अपने जानवर चराने गए तो उन्होंने नदी में उतराती हुई लाश देखी। इससे वहां हड़कंप मच गया और आसपास एवं ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने उसको पहचान लिया। ग्रामीण चरवाहों ने बताया गया कि मृतक इतवारी लाल पुत्र नत्थू लाल उम्र 45 वर्ष ग्राम मनोरथपुर सहसोवारी का रहने वाला है।(Shahjahanpur News)shahjahanpur - uppolice

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और गांव के प्रधान शिवकुमार को फोन पर जानकारी दी। जिस पर उसकी पत्नी कमला वा छोटा भाई रामाश्रय मौके पर पहुंचा और उसने मृतक की पहचान कर उसकी पुष्टि कर दी। मौके पर कोतवाल प्रवीण सोलंकी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और उन्होंने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।(Shahjahanpur News)bahbul river

वही इस संबंध में मृतक के छोटे भाई रामआसरे ने बताया कि वह सुबह 11:00 बजे मछली मारने घर से निकले थे ।और टिकोला मंदिर के पीछे ग्राम कुंडरी के इलाके में वहबूल नदी के पास बंसी से मछली मारने गए थे ।उसके बाद वह कैसे डूब गए और किन परिस्थितियों में मौत हुई कुछ पता नहीं। फिलहाल उनका उतराता हुआ शब चरवाहों ने देखा और सूचना दी। घटना में सनसनी फैल गई। मृतक की पत्नी कमला व दोनों पुत्रियों का रो रो कर बुरा हाल है। वही कोतवाल प्रवीण सोलंकी ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का रहस्य खुल सकेगा। (Shahjahanpur News)

 

Today’s headlines :नफरती भाषण पर चुनाव आयोग ने जताई लाचारी, एससीओ की शिखर बैठक आज से, नफरती भाषण पर चुनाव आयोग ने जताई लाचारी, पढ़ें मुख्य खबरें

IBPS RRB PO Prelims result 2022 : आईबीपीएस ने जारी किए पीओ प्रीलिम्स 2022 के नतीजें

Petrol and diesel rate update, 117वें दिन भी राहत , जानें अपने शहर का आज का रेट

Lucknow News : हिन्दी दिवस पर इण्डियन कॉफी हाउस में आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह

‘Realme Narzo 50i Prime’ launched:इस बजट स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7999 रुपए, इसमें मिलेंगे 2 वैरिएंट के ऑप्शन

Related News