Shahjahanpur News: बदमाशों ने चौकीदार को उतारा मौत के घाट, गन्ना भरी 2 ट्रैक्टर ट्राली भी लूटी
शाहजहांपुर (Shahjahanpur News) जिले में गन्ना खरीद केंद्र पर तैनात चौकीदार की हत्या कर आरोपी गन्ने से भरी हुई दो ट्राली लूट ले गए हैंl
राम निवास मैथिल
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur News) में गन्ना खरीद केंद्र पर तैनात चौकीदार की हत्या कर आरोपी गन्ने से भरी हुई दो ट्राली लूट ले गए हैंl पुलिस अधीक्षक Shahjahanpur एस आनंद ने शनिवार को बताया कि थाना सदर बाजार अंतर्गत शहबाज नगर में गन्ना खरीद सेंटर पर तैनात चौकीदार रामनाथ 57 की हत्या कर दी गई है हत्यारों ने चौकीदार के हाथ पैर बांध दिए थे तथा मुंह में कपड़ा ठूंस दिया इसके बाद उसे उसी की झोपड़ी में डाल दियाl (Shahjahanpur News)
कुछ सुराग मिले-एसपी
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर आज सुबह वह स्वयं मौके पर गए थे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी गन्ना भरी ट्राली यहां से ले जा रहे थे जब इसका चौकीदार ने विरोध किया तो उसकी हत्या करने के उपरांत गन्ने से भरी दो ट्राली आरोपी ले गएl पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में कुछ सुराग मिले हैं तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई हैl (Shahjahanpur News)
पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl आपको मालूम रहे ठंड और कोहरे के कारण चोर के हौसले बुलंद हैं और जनपद में कई जगह किसानों के इंजन चोरी हो गए हैं और बाहर खड़ी ट्राली वगैरा की चोरियों खूब हो रही हैं।(Shahjahanpur News)