Shahjahanpur News : ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही से हुई कांवरिया की दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंचे पुलिस महकमे के आला अफसर

img

शाहजहांपुर यूपी किरण ब्यूरो

जलालाबाद /शाहजहांपुर। Shahjahanpur News .आज शनिवार फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगाजल लेकर कावड़ियों के जत्थे के जत्थे गोला गोकरण नाथ के लिए जा रहे हैं । इसी क्रम में नगर अल्लाहगंज के मोहल्ला बगिया से अशोक ग्रुप के नाम से एक कांवरियों का 40 लोगों का जत्था सुबह 6:00 बजे पांचाल घाट फर्रुखाबाद से गंगाजल लेकर निकला। जलालाबाद के निकट ककराह गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली में जिसमें तीन तालियां बंधी हुई थी। बीच वाली ट्राली पर डीजे लगा हुआ था। उसी डीजे पर बगिया मोहल्ला निवासी सन्नी राठौर पुत्र अवधेश 22 साल बैठा हुआ था और टैक्टर चालक ने अचानक ब्रेक लेने के समय लगे झटके से वह नीचे गिर गया और तीसरे नंबर वाली ट्राली के पहिए के नीचे आ गया ।पहिया उसके पेट के ऊपर से निकल गया ।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।Shahjahanpur News - Uppolice

शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

कावड़िया की मौत से अन्य कावड़ियों में हड़कंप मच गया और वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवरियों को ट्राली पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद ले गई ।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।फिलहाल पुलिस ने कांवरियों को ट्राली पर ही शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। (Shahjahanpur News)Shahjahanpur News - Kanwariya Accident

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल जयशंकर सिंह क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस. आनंद भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया पूछताछ करने के बाद वापस लौट गए । (Shahjahanpur News)

जानकारी के अनुसार मृतक कांवरिया सन्नी राठौर की 2 साल पहले थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया से कंचन से शादी हुई थी। अभी उसकी कोई संतान नहीं है ।वही कांवरिया की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। (Shahjahanpur News)

Suicide: लड़के ने नोट में लिखा- सॉरी मम्मी-पापा, एक लड़के से सच्चा प्यार करता हूं और लगा ली फांसी

Watch Video: सांप के मुंह में फंसा कपड़े का टुकड़ा, डॉक्टरों ने ऐसे निकाला बाहर

Kavita Bhabhi Web : शर्ट के बटन खोल कविता भाभी ने दिए होश उड़ा देने वाले पोज़, देखें लेटेस्ट वायरल तस्वीर

Dussehra 2022: विजयदशमी पर्व के शुभ मुहूर्त, तिथि और महत्व के साथ जाने आखिर क्यों प्रसिद्ध हैं बस्तर का दशहरा

Related News