Shahjahanpur : साधु धर्मेंद्र गिरी एक बार फिर अनशन पर बैठे

img

अशोक कुमार मैथिल

शाहजहांपुर (यूपीकेएनएन संवाददाता)। परौर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडरिया की रामगंगा की तराई में साधु धर्मेंद्र गिरी शुक्रवार को एक बार फिर से अनशन पर बैठ गए हैं। बता दें कि पहले भी कड़ाके की ठंड में साधु धर्मेंद्र गिरी कई दिन तक अनशन पर बैठे रहे और एसडीएम कलान रमेश बाबू के लिखित आश्वासन व समझाने बुझाने के बाद अनशन समाप्त करवा दिया गया था। एसडीएम रमेश बाबू ने लिखित आश्वासन दिया था कि गायों के लिए अस्थायी गौशाला बनाई जाएगी।

Sage Dharmendra Giri

साधु धर्मेंद्र गिरी ने बताया कि एसडीएम के द्वारा किया गया गौशाला निर्माण का वादा पूरा कि नहीं किया गया है। जिसको लेकर फिर भूख हड़ताल पर बैठ शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि कटरी क्षेत्र में गायों पर अत्याचार होता है और उनकी बड़ी दुर्दशा है। इसीलिए गौशाला की मांग कर रहे है। साधु ने बताया कि या तो गौशाला का निर्माण होगा। अन्यथा यही समाधि लगा देंगे।

साधु धर्मेंद्र गिरी के साथ जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र पाल सिंह कुंडरिया, हरिश्चंद्र सिंह, रोहित सिंह, अनूप, शैलेश, राम सिंह राज्यपाल श्याम पाल अंकित व समस्त ग्रामवासी, मौजूद रहे।

Related News