Shahjahanpur : शराब की दुकानों का SDM ने किया निरीक्षण, सेल्समैन को दिए निर्देश

img

अशोक कुमार मैथिल

शाहजहांपुर। एसडीएम कलान बरखा सिंह त्रिस्तरीय चुनाव व होली के पर्व को लेकर एक्शन में आ गई हैं। एसडीएम एवं आबकारी इंस्पेक्टर ने मिर्जापुर के बियर की दुकान एवं देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया कर अभिलेखों जांच की और सेल्समैन को हिदायत दी।

SDM inspected liquor shops

सेल्समैन को हिदायत दी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं होली के पर्व को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को एसडीएम कलान बरखा सिंह एवं आबकारी इंस्पेक्टर अनीता मार्तोलिया ने संयुक्त रूप से मिर्जापुर कस्बा स्थित बियर की दुकान एवं देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम बरखा सिंह ने स्टॉक रजिस्टर समेत अन्य अभिलेख देखें। और सेल्समैन को हिदायत दी। समय पर दुकान खोलें और समय पर बंद करें यदि शराब में किसी प्रकार की मिलावट औरगड़बड़ी पाई गई तो बख्शा नहीं जाएगा।

10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की

तो वही मिर्जापुर के गांव मड़ैयां में छापेमारी कर एसडीएम ने करीब 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। साथी ही मौके पर करीब सौ लीटर लहन भी नष्ट की गई।

Related News