Shahjahanpur : यौन और प्रजनन स्वास्थ्य पर खुलकर करें बात

img

राम निवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर। शुक्रवार को ‘यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया गया । समाज में इस विषय को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 12 फरवरी को यह दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद यौन और प्रजनन से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है। हमारी कुल आबादी का लगभग 20 प्रतिशत किशोर/किशोरी हैं जिनको सुरक्षित रखने के लिए शासन द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया गया है |

Sexual Reproductive Health Shahjahanpur

किशोरावस्था के दौरान किशोरों को जागरूक करने के लिए किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत समय समय पर गतिविधियों का आयोजन किया जाता है तथा किशोर/किशोरियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूसर करने के लिए साथिया केंद्र और साथिया क्लब बनाये गए हैं ।

किशोर और किशोरियों का सबसे सच्चा साथी है साथिया केंद्र और साथिया क्लब

डा. एस.पी गौतम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि किशोर और किशोरियों का सबसे सच्चा साथी है साथिया केंद्र और साथिया क्लब | जनपद में 17 साथिया केंद्र और 93 साथिया क्लब बने हैं , जोकि 15 ब्लाकों और जिला महिला एवं पुरुष चिकित्सालय में एक एक साथिया केंद्र संचालित है | जिनके माध्यम से किशोर स्वास्थ्य समस्याओं समाधान किया जाता है | यदि किसी किशोर या किशोरी को किसी प्रकार की कोई समस्या है तो साथिया केंद्र पर जाकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं | जिला चिकित्सालय में कमरा नम्बर 5 में साथिया क्लब बना है | जिनमें किशोरों को नशा मुक्ति ,एनीमिया, प्रजनन स्वास्थ्य एवं यौन शिक्षा सहित शारीरिक विकास एवं व्यक्तिगत साफ सफाई आदि के विषय में सही जानकारी दी जाती है | किशोर/ किशोरियों की जानकारी को गोपनीय रखा जाता है ।

खुलकर बोलने के लिए प्रेरित किया जाता है

कु.रुचिता वर्मा जिला समन्वयक राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान किशोरों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ साथ प्रजनन एवं यौन संबंधी समस्याओं पर खुलकर बात करने की स्वतंत्रता होती है | अगर कोई किशोर या किशोरी बात करने से शर्म करते हैं तो उनको खुलकर बोलने के लिए प्रेरित किया जाता है | यदि फिर भी कोई नहीं बोलता तो उनको साथिया क्लब के माध्यम से जागरुक किया जाता है | साथिया का चयन उन्ही के हम उम्र दोस्तों में से एक किशोर और एक किशोरी का किया गया है | साथ ही स्कूल जाने वालों के साथ स्कूल जाने वाले और स्कूल न जाने वाले किशोर किशोरियों का साथिया स्कूल न जाने वालों में से चयनित किया गया है |

शुक्रवार को जनपद के एबीरिच इंटर कालेज शाहजहांपुर, काकोरी शहीद इंटर कालेज जलालाबाद, न्यू फोकस इंटर कालेज बिलन्दपुर सिंधौली सहित जनपद के सभी ब्लॉकों के इंटर कॉलेजों में किशोर स्वास्थ्य सम्बन्धी जन जागरूकता के लिए कार्यक्रम किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया | एबीरिच इंटर कालेज शाहजहांपुर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी गौतम द्वारा सरस्वती माँ का दीप जलाकर पर फीत काटकर, वहीं काकोरी शहीद इंटर कालेज जलालाबाद में डा. अनुराग शर्मा और बिलंदपुर में अजय श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

Related News