Shahjahanpur : गरीबी से तंग आकर दो सगी बहनों ने सल्फास खाकर दी जान
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गरीबी से तंग आकर दो सगी बहनों ने कथित रूप से सल्फास खाकर जान दे दी है पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को कब्जे में ले लिया हैl
रामनिवास शर्मा मैथिल
शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गरीबी से तंग आकर दो सगी बहनों ने कथित रूप से सल्फास खाकर जान दे दी है पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को कब्जे में ले लिया हैl
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने गुरुवार को बताया कि तिलहर थाना अंतर्गत कस्बे में रहने वाली दो सगी बहने गुलअफशा 21 तथा निशा 22 ने बुधवार शाम को कोई जहरीला पदार्थ खा लिया इसके बाद दोनों बहनों के पेट में जलन हुई तो वह छटपटाने लगीl
उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया इसके बाद उन्हें पानी आदि पिलाया गया परंतु हालत बिगड़ती गई तो युवतियों के भाई कबीर उन्हें लेकर तिलहर सरकारी अस्पताल गए जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया परंतु उन्होंने मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही दम तोड़ दियाl
दोनों बहनों में आपस में झगड़ा भी हुआ था
बाजपेई ने मृतक युवतीओ के भाई कबीर के हवाले से बताया कि दोनों बहनों ने दोपहर का खाना उसके साथ खाया था सब ठीक था इसके बाद दोनों बहनों में आपस में झगड़ा हुआ और फिर बाजार चली गई और वापस आकर बुधवार शाम को जहर खा लियाl
आर्थिक तंगी के कारण उठाया कदम
उन्होंने बताया कि मृत युवतियों के भाई कबीर द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है की आर्थिक तंगी के कारण दोनों बहनों में झगड़ा हुआ इसके बाद उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है इसमें किसी का कोई दोष नहींl
दोनों मृतक बहनें सात बहन है 5 की शादी हो गई है यह दोनों सबसे छोटी है इनके तीन भाई हैं एक भाई विदेश में रहकर कर्चोब का काम करता है परंतु किसी समस्या के चलते वह भारत वापस नहीं आ पा रहा हैl पुलिस ने युवतियों के शवों को अपने कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।