शर्मनाक: बोरे में बंद मिले 20 बंदरों के शव, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, अब ऐसे पकड़े जायेंगे आरोपी

img

कर्नाटक। कर्नाटक के कोलार जिले में 20 बंदरों का शव बोरे में बंद मिलने से हड़कंप मच गया है। ये शव जिले के फारेस्ट हाइवे के पास से मिले हैं। सूचना मिलते ही पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत बंदरों का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके। कोलार के डीसी, डॉक्टर सेलवामणि आर ने ‘बंदरों को जहर देकर मारने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा ‘हमने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिये हैं। जल्दी ही हम आरोपियों को धर दबोचेंगे।’

monkeys

गौरतलब है कि जुलाई के महीने में भी राज्य से एक ऐसी ही खबर सामने आई थी। उस वक्त हसन जिले में सड़क के किनारे 30 बंदर मृत मिले थे जबकि 20 बंदर गंभीर हालत में भी मिले थे। यह घटना बेलुर तालुक के चाउदानाहाली गांव की थी। शुरुआती छानबीन में पता चला था कि इन बंदरों को जहर दिया गया था और बेरहमी से पिटाई भी की गई थी। बदमाशों ने बंदरों के शव को बोरे में भरकर सड़क पर फेंक दिया था।

हालांकि बोरे के अंदर कई जीवित थे लेकिन मुश्किल से सांस ले पा रहे थे। वो चलने की भी स्थिति में नहीं थे। बाद में कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया था। इस मामले में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें जिला प्रशासन, वन विभाग और एनिमल वेलफेयर बोर्ड कार्यालय से जवाब मांगा गया था। वहीं पिछले साल तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में 50 बंदरों को कथित तौर से जहर देकर मारने का मामला सामने आया था।

Related News