Shane Warne ने दिए संकेत, ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बन सकता है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

img

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज Shane Warne का मानना है कि भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टेस्ट टीम में होना चाहिए। Shane Warne ने एक इंटरव्यू में कहा कि पंड्या जिस तरह के फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध वनडे और टी-20 सीरीज में जिस तरह से उन्होंने बैटिंग की थी उसे देखते हुए भारत को उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करना चाहिए।

Shane Warne

हालांकि हार्दिक को बीते वर्ष बैक इंजरी हुई थी जिससे वह अभी तक नहीं उभर पाए हैं और सिर्फ टीम के लिए बल्लेबाजी में योगदान दे रहे हैं। पंड्या आईपीएल में भी केवल बैटिंग ही की थी जबकि गेंदबाजी के लिए वह अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं।

Shane Warne कही ये बड़ी बात

Shane Warne ने कहा कि मैं इंडिया के टेस्ट टीम में हार्दिक पंड्या को देखना चाहुंगा।

मैंने कुछ दिन पहले भी कहा था कि इस धरती पर हार्दिक मेरे तीन सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक है। मैं उसे काफी पसंद करता हूं। सभी उसे अजीब मानते हैं लेकिन मैं कहुंगा कि वो शानदार है। Shane Warne ने कहा कि अचानक से हार्दिक जब वनडे और टी-20 सीरीज में अपना रंग दिखाया तो सब उसकी तारीफ करने लगे। हार्दिक सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है और उसे खेलते हुए देखना मुझे हमेशा से अच्छा लगता है।

Shane Warne ने कहा कि मुझे लगता है कि हार्दिक अपने शानदार फॉर्म में है और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में वह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वहीं वह गेंदबाजी में इंडियन क्रिकेट टीम को कुछ हद तक मदद कर सकता है। ज्ञात करा दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार्दिक पंड्या मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। हार्दिक के दमदार प्रदर्शन के बदौलत ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 में 2-1 से हराया था। वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे सीरीज में भी वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

 

Related News