शेन वॉर्न ने कहा- इंडिया का ये बॉलर टेस्ट में लेगा एक हजार विकेट!

img

अपने जमाने में खतरनाक गेंदबाजों रहे शेन वॉर्न ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि टीम इंडिया का एक बॉलर टेस्ट क्रिकेट में एक हजार विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बना सकता है. उन्होंने कहा है कि इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन व ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन टेस्ट क्रिकेट में एक हजार विकेट ले सकते हैं।

team india 1

इंडिया का ये खिलाड़ी ले सकता है एक हजार विकेट

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे उम्‍मीद है कि आर.अश्विन व नाथन लायन मेरा और मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, क्‍योंकि जितना ज्यादा हम क्‍वालिटी स्पिन गेंदबाजी देखेंगे उतना ही क्रिकेट दिलचस्‍प होगा.

उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि जब आप एक फॉस्ट बॉलर को घातक गेंदबाजी करते देखते हैं और बल्‍लेबाज उस पर हावी होने की कोशिश करता है। लेकिन स्पिन में ऐसा नहीं है और वो बचने का प्रयास करता है।

शेन वॉर्न ने कहा कि फिर आप एक घातक स्पिनर व बैट्समैन के बीच की जंग देखते हैं तो ये बहुत दिलचस्‍प लम्‍हे होते हैं. तो यदि हमें ये लम्‍हे देखने को मिलते हैं, तो मुझे उम्‍मीद है कि अश्विन व नाथन एक हजार टेस्‍ट विकेट ले सकते हैं। ये लाजवाब होगा।

याद दिला दें कि टेस्‍ट फार्मेट में सबसे अधिक 800 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। दूसरे पायदान पर शेन वॉर्न का नाम आता हैं जिन्‍होंने 709 टेस्‍ट विकेट झटके हैं।

Related News