Shani Margi बना रहे हैं ‘महापुरुष राजयोग’, इन राशि वालों को होगा जबरदस्त लाभ

img

ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव (Shani Margi) को सबसे क्रूर ग्रह माना गया है। कहते हैं शनि देव कर्म के हिसाब से फल देते हैं। माना जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी होती है, उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है लेकिन जिन लोगों की कुंडली के इनकी स्थित शुभ नहीं होती उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हिन्दू पंचाग के मुताबिक आने वाले 23 अक्टूबर को शनि ग्रह मकर राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। शनि के मार्गी (Shani Margi) होने से वैसे तो सभी राशियों पर शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ेगा लेकिन कुछ राशि के जातकों के लिए ये परिवर्तन विशेष लाभदायी होगा।

ज्योतिष के जानकार बता रह हैं कि शनि जुलाई में ही मकर राशि में वक्री हुए थे और अब अक्टूबर में मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे। शनि के मकर में मार्गी होने से कुछ राशियों में महापुरुष राजयोग बनेगा। माना जा रहा है कि ये योग कुछ विशेष राशि वालों को तगड़ा लाभ पहुंचाएगा। आइए जानते हैं उन राशि के बारे में। (Shani Margi)

मेष राशि

शनि का मकर में मार्गी (Shani Margi) होना मेष राशि वालों के लिए वरदान साबित होगा। शनि देव आपकी राशि के दशम स्थान पर मार्गी होंगे। इसे व्यापार और नौकरी का स्थान माना जाता है। यही वजह है कि इस अवधि में स्टॉक मार्केट में निवेश करना अच्छा रहेगा। साथ ही नई नौकरी के ऑफर या फिर पदोन्नति भी होने के योग बन रहे हैं। वहीं बिजनेस में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है

मीन राशि

मीन राशि की गोचर कुंडली से शनि ग्रह 11वें भाव में मार्गी (Shani Margi) होंगे। ये इनकम और लाभ का भाव होता है। ऐसे में आपकी आय में बढ़ोतरी होने के प्रबल आसार हैं। इस दौरान आय के नए स्त्रोत बनेंगे और धन कमाने में अच्छी सफलता प्राप्त होगी । नए व्यापारिक संबंध बन सकते हैं। कारोबार में कोई नई डील फाइनल होगी जिससे भविष्य में अच्छा लाभ होगा। अगर निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो ये समय एकदम अनुकूल है। शेयर या लॉटरी आदि से लाभ होने की भी उम्मीद है। इस दौरान वाहन या प्रापर्टी खरीदने के भी योग बन रहे हैं। सुनहला रत्न भाग्य के लिए लाभकारी साबित होगा। (Shani Margi)

धनु राशि

ज्योतिषी बता रहे हैं कि धनु राशि वालों के लिए व्यापार और करियर के लिए ये समय बेहद अनुकूल है। शनि इस राशि के दूसरे स्थान में मार्गी हो रहे हैं। इसे धन और वाणी का स्थान माना जाता है। धनु राशि के जातकों को इस दौरान आकस्मिक धन हो सकता है। अटका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। व्यापार में अच्छा धनलाभ होगा। आर्थिक स्थिति सुधरेगी। वाणी और मार्केटिंग के कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी ये समय शानदार है। (Shani Margi)

Shehnaaz Gill ने ये गाना गाकर ताजा कर दी सिद्धार्थ शुक्ला की याद, वीडियो देख फैंस हुए भावुक

Insurance Money: कर्ज चुकाने के लिए महिला ने उठाया खौफनाक कदम, खुद ही हाथ काटकर मांगे इंश्योरेंस के 8 करोड़

Related News