शरद पवार ने कहा – हमने ढाई-ढाई साल CM पद की मांग की थी, लेकिन फिर…..

img

मुंबई। महराष्ट्र में सियासी हलचल तेज है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सभी विधायक इस वक्त मुंबई के अलग-अलग होटलों में रुके हैं. रविवार रात भर शिवसेना और एनसीपी के दिग्गज नेता अपने-अपने विधायकों से मुलाकात करते रहे. शिवसेना के विधायक होटल ललित में रुके हैं तो एनसीपी के एमएलए होटल हयात में ठहरे हैं. रविवार देर रात डिप्टी सीएम अजित पवार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके घर भी गए और दोनों के बीच 50 मिनट तक बातचीत हुई. वहीं दूसरे ओर विपक्षी खेमे में रातभर मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा और सबने एक सुर में कहा कि रात में बनी सरकार रात में ही जाएगी.

महाराष्ट्र: एनसीपी का दावा- हमारे साथ 53 विधायक, अजित पवार कैसे बचाएंगे सरकार

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने का अजित पवार का फैसला निजी था. मैंने शिवसेना को समर्थन देने का वादा किया है और मैं अपने वादे को पूरा करूंगा. बता दें कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के नेता अपने विधायकों का शपथ पत्र देने के लिए गवर्नर हाउस पहुंच गए हैं. अशोक चव्हाण, जयंत पाटिल, एकनाथ शिंदे, बालासाहेब थोराट थोड़ी देर में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सभी विधायकों का शपथ पत्र सौंपेंगे.

Related News