विवादित बयान देने के मामले में बुरा फंसा शरजील इमाम, पुलिस ने उठाया इतना बड़ा कदम

img

नई दिल्ली॥ CAA के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गेट पर चल रहे धरने में देशविरोधी भाषणदेने के आरोपी JNU छात्र का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस की दो टीमों ने रविवार को दिल्ली में उसके भिन्न-भिन्न ठिकानों पर दबिशें दी लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। उसकी तलाश में अब पुलिस टीमें दिल्ली से बिहार का रुख करने की तैयारी में जुट गई हैं।

शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एएमयू के धरने से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। पहले तो इसे दिल्ली के शाहीनबाग का कहा था लेकिन वीडियो के वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने जब पड़ताल की तो पुष्टि हो गई कि एएमयू दिल्ली के शाहीनबाग का नहीं बल्कि एएमयू का है। ये भी पता लगा कि बीती 16 जनवरी को एएमयू में धरने को संबोधित करने के लिए JNU का छात्र शरजील इमाम आया था, उसने ही ये भाषण दिया था।

वीडियो में उसने अपने भाषण में असम को भारत देश से काटने, बंगाल में कत्लेआम व बंगालियों से मुक्त करने सरीखी बातों से देश विरोधी अपनी प्लानिंग को भी जाहिर किया था। वीडियो में देशविरोधी व आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण को आधार बनाते हुए सिविल लाइन पुलिस ने JNU छात्र शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह की धारा 124 ए के अलावा 153ए, 153बी, 505 उपधारा दो के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। दो टीमों को उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली भेजा गया था।

पढ़िए-निर्भया के अपराधी ने बनाई दरिंदगी बयां करती तस्वीर, शायरी लिखकर काट रहा वक्त, रातभर मां को याद कर बहाता रहा आंसू

लेकिन शनिवार की रात भर व रविवार को भी दिन भर दबिशों के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। इनपुट ये भी मिला कि वह बिहार में हैं, वहां रैलियों को संबोधित करने के साथ ही CAA के विरोध में माहौल बना रहा है। इस इनपुट को पुलिस ने बेरिफाई करने के लिए उसी दिशा में कदम बढ़ाए है, पुलिस अफसरों ने बताया कि टीमों को बिहार रवाना किया जा रहा है।

अनिल समानिया, सीओ सिटी तृतीय ने बताया कि देश विरोधी भाषण देने के आरोपी JNU छात्र शरजील इमाम की तलाश में दिल्ली में दबिशें दी गई हैं। लेकिन यहां उसका सुराग नहीं लगा है। कुछ इनपुट मिला है, इसे बेरिफाई किया जा रहा है। दो टीमों को बिहार भेजा गया है।

Related News