कोरोना वायरस से आपको बचाएगा ये डिवाइस, शशि थरूर भी करते हैं प्रयोग

img

नई दिल्ली॥ कांग्रेस के दिग्गज लीडर शशि थरूर अपनी इंग्लिश और लाइफस्टाइल की वजह से जाने जाते हैं, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर उनकी एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक Gadget को वो अपने गले में पहने हुए हैं। इस Gadget को लेकर कई लोगों के मन में अलग-अलग सवाल पैदा हो रहे हैं कि ये कौन सा Gadget है और इसका प्रयोग क्या है? चलिए आज आपको शशि थरूर के इसी Gadget की सूचना देते हैं कि आखिर में ये इसका क्यों प्रयोग करते हैं और इसके फीचर्स क्या हैं।

कभी क्या चलते-फिरते एयरप्यूरीफायर के बारे में सुनना है, नहीं न…शशि थरूर अपने गले में जिस Gadget को पहने हुए हैं उसका नाम AirTamer है जो एक चलता-फिरता एयरप्यूरीफायर है। इसकी खासियत ये है कि इसे पहनने के बाद किसी भी एंटी पॉल्यूशन मास्क या सैनेटाइजर की जरूरत नहीं पड़ेगी। AirTamer तीन फुट तक की हवा को साफ करने में कारगर है और ये खतरनाक वायुकण को भी आपके पास नहीं आने देगा। इस पहनने के बाद आपको साफ व ताजी हवा ही मिलेगी।

AirTamer बैक्टिरिया को मारने में सक्षम है। इतना ही नहीं AirTamer में फिल्टर को बदलने की भी झंझट नहीं होती है। इसे एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग केबल से आसानी से चार्ज कर सकते हैं। यदि आप भी पॉल्यूशन से परेशान है तो इस Gadget को किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से खरीद सकते हैं। इसकी शुरूआती कीमत 8,499 रुपये है और इसका वजन सिर्फ 50 ग्राम है।

पढि़ए-OMG!! इस देश में Corona Virus के मरीज को देखते ही गोली मारने के आदेश!

आपको बता दें कि इन दिनों कोरोना वायरस का कहर इंडिया सहित पूरे विश्व में देखने को मिल रहा। अभी तक इंडिया में कोरोना वायरस के करीब 4 से 5 केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में खुद को और अपने परिवार वालों को सुरक्षित रखने के लिए इस Gadget का प्रय़ोग कर सकते हैं और इस खतरनाक बीमारी से बचा सकते हैं।

Related News