जीत के बाद शिखर धवन ने किया बड़ा खुलासा, बताया भारतीय टीम की जीत का प्लान

img

नई दिल्ली ।। विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने Asia Cup के फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर फोर में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट से मिली इस जीत के हीरो रोहित और शिखर धवन रहे। धवन ने 100 गेंद पर 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 114 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। धवन ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया किस प्लान के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरी थी।

पढ़िए- 81 गेंदों पर 129 रन ठोकने वाला ये युवा बल्लेबाज बहुत जल्द होगा टीम इंडिया में शामिल, अटकलें तेज

धवन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि मैंने अपने खेल का खूब आनंद उठाया, मैं अच्छे टच में था और इसका भरपूर फायदा उठाना चाहता था। ये बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था और मैंने अपनी बल्लेबाजी का मजा लिया। पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक अच्छा है और हमें पता था कि सलामी बल्लेबाजों का टिकना बहुत जरूरी था। आप जब एक बार सेट हो जाते हैं तो रन अपने आप आने लगते हैं।’

उन्होंने कहा कि मैं अपने शॉट्स् के साथ सेंसिबल होकर खेलना चाहता था, पहले भी मैं खराब शॉट्स पर अपना विकेट गंवा चुका हूं और इसी तरह से मैंने सीखा है। जब आप 20 ओवर खेल लेते हैं, तो ये आपके लिए आसान हो जाता है। हमारा प्लान था कि हम 10 ओवर तक विकेट ना गंवाएं, शुरुआत में रन आसानी से नहीं आ रहे थे। रोहित ने शानदार पारी खेली। वो 50 को 100 में तब्दील करने में माहिर हैं और ये मैंने उनसे सीखा है। ये अच्छा रहा कि हम दोनों ने अपने विकेट की वैल्यू समझी।

फोटो- फाइल

Related News