शिखर धवन को पसंद है पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप

img

नई दिल्ली ।। IPL के 12वें सीजन की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बचे हैं और सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होते ही सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ जाएंगे और क्रिकेट के इस महाकुंभ में एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे।

ऐसे भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवम ने एक विडियो में अपनी घूमने की पसंदीदा जगह से लेकर उनके पसंदीदा गेंदबाज तक का खुलासा किया है। जब उनसे उनके सर्वकालीन पसंदीदा गेंदबाज के बारे में सवाल पूछा गया, तो उनका जवाब था, ‘मुझे शोएब अख्तर बहुत पसंद हैं।’

पढि़ए- तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जानकर झूम उठेंगे आप

फिर जब उनसे पूछा गया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस गेंदबाज से डर लगता है, तो उनका जवाब था, ‘ये इस बात पर निर्भर करता है कि उस दिन कौन सा गेंदबाज उन्हें ज्यादा परेशान करता है।’

पिछले कुछ सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। रिपोर्टस के मुताबिक, हैदराबाद ने धवन को रिटेन किया था लेकिन वित्तीय कारणों से धवन ने अपनी घरेलू टीम दिल्ली की तरफ से खेलने का फैसला लिया।

पढ़िए- टीम इंडिया में विजय शंकर के आते ही इस खिलाड़ी का हुआ बड़ा नुकसान, World Cup से हो सकती है छुट्टी

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्वीटर अकाउंट से जानकारी देते हुए कहा कि हमने 3 खिलाड़ियों विजय शंकर, शाहबाज नदीम और अभिषेक शर्मा के बदले शिखर धवन को दिल्ली कैपिटल्स को सौंप दिया है। हम शिखर को सनराइजर्स हैदराबाद की सफलता में योगदान के लिए धन्यवाद करते हैं और आने वाले IPL सीजन के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’

फोटो- फाइल

Related News