AAP सांसद ने कहा – पराली तो जलेगी जब तक सरकार ये कदम नहीं उठाती

img

पंजाब। एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल प्रदूषण के लिए पंजाब हरियाणा में जल रही पराली को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ऐसे में पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने पराली जलाने का खुलकर समर्थन किया है. बता दें कि पराली के मुद्दे पर बीजेपी- आप आमने-सामने हैं.

गौरतलब है कि केजरीवाल कह चुके हैं कि हरियाणा और पंजाब में किसान जो पराली जलाते हैं उसी से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है, लेकिन भगवंत मान का कहना है कि अगर पंजाब के किसान फसलें बोएंगे तो पराली तो जलेगी. मान साथ में ये भी कहते है कि अगर पराली वाली फसलें बोने को कहेंगे तो पराली तो जलेगी. पराली वाली फसलें हमसे क्यों बोने को कहते हैं. पंजाब की धरती उतनी उपजाऊ है कि हम बाजरा बो लेंगे, मक्का बो लेंगे, सूरजमुखी बो लेंगे, हम दालें बो लेंगे, लेकिन हम उसको बेचेंगे कहां? उनकी एमएसपी नहीं है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा – हम बुरे ही ठीक हैं, जब अच्छे थे तो …..

आपको बता दें कि भगवंत मान सुझाव देते हुए कहते हैं कि मक्की होती है, वो एक-एकड़ में जितने कीमत की होती है जितने कीमत की धान होती है. उसकी जो कीमत है उसका जो गैप है, उसका मुआवजा किसान को दे दो, हम वो फसने बोने लगेंगे, फिर पराली नहीं जलेगी. उन्होंने कहा कि इस समस्या के हल के लिए किसान को मशीनें दे दो, जो पराली को खत्म कर दे.

Related News