सावरकर का विरोध करने वालों को लेकर शिवसेना ने किया बड़ा ऐलान, कहा- भेजा जाएं॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ SHIVSENA नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत के बयान इन दिनों सुर्खियां पा रहे है। उनके यह बयान नई नवेली ठाकरे सरकार के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे है।

दरअसल संजय राउत ने कहा कि जो लोग वीर सावरक’र का विरोध करते हैं,वे शायद किसी भी विचारधारा या पार्टी से हैं, उन्हें अंडमान सेलुलर जेल में सेल में सिर्फ दो दिनों के लिए रहने दें, जहां सावरकर को रखा गया था। तब उन्हें सावरकर के बलिदान और राष्ट्र के लिए उनके योगदान का एहसास होगा।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के गैंगस्टर करीम लाला से मिलने का बयान देकर विवादों में आए SHIVSENA सांसद संजय राउत ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। राउ’त ने कहा कि जो लोग वीर सावरकर का विरोध करते हैं, वे शायद किसी भी विचारधारा या पार्टी से हैं उन्हें अंडमान सेलुलर जेल में सेल में सिर्फ दो दिनों के लिए रहने दें,जहां सावरकर को रखा गया था।

तब उन्हें सावरकर के बलिदान और राष्ट्र के लिए उनके योगदान का एहसास होगा। राउत का यह बयान कांग्रेस के पूर्व राहुल गांधी पर अपरोक्ष हमला बताया जा रहा है। गौरतल’ब है कि कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एक दिन पहले ही यह बयान दिया था कि नरेंद्र मोदी सरकार अगर सावरकर को भारत रत्न देती है,तब इसका विरोध किया जाएगा।

पढ़िए-दिल्ली चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कह दी इतनी बड़ी बात, जीत को लेकर की बड़ी घोषणा !

बता दें कि अपने बेबाक बयानों के लिए जाने वाले राउत ने इसके पहले भी सावरकर पर कांग्रेस सेवा दल की आपत्तिजनक बुकलेट पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कुछ लोगों के दिमा’ग में गंदगी भरी है। सावरकर महान थे और वे महान रहने वाले है। एक धड़ा उनके खिलाफ बोलता रहता है। ये दिखाता है कि उनके दिमाग में गंदगी भरी है, चाहे वो कोई भी हो।

Related News