शिवसेना का यूृ-टर्न, बीजेपी का समर्थन करने के लिए तैयार लेकिन रख दी ये शर्त

img

नई दिल्ली॥ महाराष्ट्र में बहुत वक्त के संघर्ष और भाजपा से मनमुटाव के बाद शि़वसेना ने आखिरकार भाजपा से अलग होने का मन बनाया और इसके बाद अपनी सरकार भी बनाई। लेकिन सरकार बनाने के कुछ दिन बाद ही एक बार फिर शिवसेना भाजपा के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आई।

दरअसल शिवसेना की इस नरमी की वजह खास थी। नागरि़कता संशोधन विधेयक को लेकर शि़वसेना ने BJP को समर्थन दिया है। हालांकि कुछ बातों में अपनी नीति भी साफ कर दी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने होम मिनिस्टर अमित शाह पर निशाना साधा है। राउत ने बताया कि घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाना चाहिए। इसमें हम आपको साथ हैं।

लेकिन शिवसेना नेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि ‘गैरकानूनी घुसपैठियों को देश से बाहर फेंका जाना चाहिए। प्रवासी हिंदुओं को नागरिकता भी दी जानी चाहिए।’

पढि़ए-NDA से अलग होने के बाद शिवसेना ने मोदी सरकार के खिलाफ बोली ये बड़ी बात, कहा- देना है तो उन्हें दो लेकिन…

Related News