शिवसेना की गिरेगी और बनेगी BJP की सरकार! महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति

img

महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज होती दिख रही है। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने दावा किया है कि प्रदेश में शिवसेना की सत्ता गिर तथा बीजेपी की सरकार जल्द बन सकती है। अब इसी पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है, उन्होंने कहा है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह सही वक्त पर होगा, सुबह के समय नहीं होगा।

Shivsena

बीते कल को जब देवेंद्र फडणवीस से मीडिया ने भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनने के दावे पर  प्रश्न किया, तो उन्होंने कहा कि जब राज्य में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार गिर जाएगी, उसके बाद सही वक्त पर शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस बार सवेरे के समय शपथ नहीं ली जाएगी, किंतु ऐसे वाकयों को याद नहीं किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री रावसाहे ब दानवे ने अपने लोगों से कहा कि यह मत समझो कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बनेगी, आपको स्पष्ट बता रहा हूं आने वाले दो-तीन महीने में महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनने जा रही है और आप लोग इसे याद रखिएगा।

आपको बता दें कि बीते वर्ष 23 नवंबर को ही भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी, जो मजह 80 घंटे के लिए ही टिक पाई थी। देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने सुबह-सुबह राजभवन में शपथ ले ली थी, किंतु जब बहुमत साबित करने के बारी आई तो उससे पहले ही अजीत पवार अपनी पार्टी के पास वापस चले गए थे।

Related News