सुप्रीम कोर्ट से पहले राम मंदिर पर शिवसेना का फैसला, कहा…

img

नई दिल्ली ।। शिवसेना के मुखपत्र सामना में राम मंदिर को लेकर एक विवादास्पद संपादकीय छपा है। लेख में दावा किया गया है कि अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा। इसके साथ बाबरी मस्जिद समर्थकों के लिए लेख में अपशब्द का इस्तेमाल किया गया है।

सामना के संपादकीय में लिखा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा और 17 नवंबर को रामभक्त शिवसेनाप्रमुख की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करेंगे।

संपादकीय में लिखा है बाबर की मस्जिद से जिन मुसलमानों की भावना जुड़ी है, उन्हें हम भारतवासी कैसे मानें? शिवसेना ने कहा है कि फिलहाल ऐसी तस्वीर दिख रही है कि गत 70 सालों से जारी दूसरा वनवास समाप्त होगा और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा।

पढ़िए- अयोध्या केस में असदुद्दीन ओवैसी भी चाहते हैं कि हो ऐसा फैसला!

17 नवंबर को ऐतिहासिक फैसला होगा। यह दिन शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि भी है। 30 साल पहले सबके द्वारा नकार दिए गए प्रभु राम के साथ हिंदू हृदयसम्राट खड़े रहे। 17 नवंबर को रामभक्त शिवसेनाप्रमुख के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करेंगे।

Related News