सपा से गठबंधन करेंगे शिवपाल सिंह यादव, प्रसपा अध्यक्ष ने कहा- सिर्फ पार्टी अलग परिवार तो एक ही

img

उत्तर प्रदेश ॥ सपा में अपनी उपेक्षा से आहत होकर नई पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव से स्पष्ट किया कि हमारा परिवार तो एक है, सिर्फ पार्टी भिन्न-भिन्न है। सुहागनगरी में प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने जिला कारागार में बन्द पूर्व एमएलए अजीम भाई से भेंट की।

प्रसपा अध्यक्ष ने मीडिया से कहा कि सपा संस्थापक संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार में अभी कोई बंटवारा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सैफाई परिवार में खटपट नहीं है सिर्फ पार्टियां अलग-अलग हैं। इस वक्त प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बयान से फिर नये राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गये है। उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा इलेक्शन तक उनकी पार्टी का सपा से गठबंधन हो सकता है। उनकी पार्टी के प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरेंगे।

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा से तालमेल जरूर करेंगे लेकिन चुनाव चिन्ह ‘चाबी’ रहेगा। उनका आशय सिर्फ गठबंधन से था। सैफई परिवार में एकता के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में कोई खटपट नहीं है, सब एक हैं।

पढ़िए-सरकारी दफ्तरों से हटाई जाएं महात्मा गांधी की तस्वीरें, वजह है आतंकवाद

प्रसपा प्रमुख यादव ने कहा कि जब से भाजपा सरकार में आई है तब से परेशानियां ही परेशानियां हो रही हैं। कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तैयारियों पर बोले कि मेडिकल कॉलेज में न तो दवाइयां हैं और न डॉक्टर। बारिश और ओलावृष्टि से किसान बर्बाद हो गया है, अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। सरकार को किसानों के लिए दो लाख रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देना चाहिए।

Related News