आजम के समर्थन में शिवपाल यादव, योगी सरकार पर बरसे, कहा- क्या आज़म खान…

img

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का एक बार फिर से अपने पुराने साथी के लिए प्यार उमड़ पड़ा है. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर हुई कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई करार दिया है.

गौरतलब है कि शिवपाल यादव ने कहा कि क्या आजम खान अब बकरी चुराएंगे? उन पर बदले की भावना से काम नहीं होना चाहिए. बता दें कि उत्तर प्रदेश के चंदौली के दीनदयाल नगर में पहुंचे शिवपाल यादव का आजम खान को लेकर दर्द उस वक्त छलक गया, जब उनसे पूछा गया कि आजम खान ने अभी हाल ही में कहा था कि जेल में उनके साथ आतंकवादियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है.

आपको बता दें कि शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए आजम खान के हमकदम रहे शिवपाल ने कहा कि आजम खान के ऊपर बदले की भावना से कार्रवाई की गई है. उन पर छोटे-छोटे और झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि क्या ऐसा हो सकता है कि आजम खान बकरी चुराएंगे? गाय चुराएंगे? क्या आजम खान किताब चुराएंगे?

वहीं शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा जनप्रतिनिधि हैं. साथ ही आजम खान कई-कई बार मंत्री रहे हैं. ऐसे में आजम खान के साथ सरकार को बदले की भावना से काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजम खान को बार-बार जेल से इधर-उधर ले जाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.

चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से हुआ बड़ा फायदा, नासा ने बताई सच्चाई, जानकर हो जाएंगे हैरान

Related News