शोएब अख्तर कर TV पर रहे थे ‘बकैती’, मिल गया इतने करोड़ के मानहानि का नोटिस

img

इस्लामाबाद: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के 46 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की मुसीबतें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. दरअसल हाल ही में उनका अपने देश की एक प्रतिष्ठित चैनल पाकिस्तान टेलीविजन कॉर्पोरेशन के साथ ऑन एयर विवाद हो गया था.

आपको बता दें कि इस विवाद के बाद अब पीटीवी ने उनके उपर मानहानि का मुकदमा लगाते हुए उन्हें रिकवरी नोटिस भेजी है. इस खबर की पुष्टि खुद दिग्गज तेज गेंदबाज ने की है…शोएब अख्तर ने बीते सात नवंबर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं बेहद निराश हूं. जब मैं पीटीवी के साथ जुड़ा हुआ था..उस वक्त मेरे सम्मान और प्रतिष्ठा की रक्षा करने में फेल होने के बाद उन्होंने मुझे रिकवरी नोटिस भेजी है.

प्रदर्शन के बारे में बात करने लगे

अख्तर ने आगे कहा कि मैं एक फाइटर हूं और हार नहीं मानूंगा. मैं इस कानूनी कारवाई का सामना करूंगा. मेरे वकील सलमान खान नियाजी कानून के मुताबिक इसका जवाब देंगे.’बता दें बीते 26 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के बाद पीटीवी के क्रिकेट शो ‘गेम ऑन है’ में बातचीत चल रही थी.

शो को पाकिस्तान के मशहुर एंकर नौमान नियाज होस्ट कर रहे थे…वहीं इस शो में शोएब अख्तर..वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स…इंग्लैंड के डेविड गॉवर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ बतौर मेहमान पहुंचे थे…शो के दौरान एंकर नौमान नियाज ने सवाल करते हुए पूछा कि..’क्या पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने में गड़बड़ी की है…नियाज के इस सवाल को दरकिनार करते हुए..अख्तर तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में बात करने लगे.

वहीँ आपको बता दें कि अख्तर का यह रवैया नियाज को नागावार गुजरा और उन्होंने ऑन एयर कहा..’आप थोड़े असभ्य हो रहे हैं और मैं ये नहीं कहना चाहता, लेकिन आप ज्यादा ओवर स्मार्ट बन रहे हैं..तो आप जा सकते हैं…एंकर नौमान नियाज की यह बात सुनकर पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज काफी इमोशनल हो गए..और उन्होंने इस्तीफे का ऐलान करते हुए..बीच शो से चले जानें का फैसला लिया था.

Related News