नॉर्थ कोरिया के हाल ही में सबसे खतरनाक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका ने इस कार्यक्रम से जुड़े तीन वरिष्ठ अफसरों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस मिसाइल का प्योंगयांग ने बीते महीने परीक्षण किया था।
यूएसए के ट्रेजरी विभाग ने बैन लगाए गए व्यक्तियों की पहचान जान इल हो, यू जिन और किम सु गिल के रूप में की है। इस तीनों अफसरों पर अप्रैल में यूरोपीय संघ ने भी बैन लगाए थे। तीनों अफसरों पर नया प्रतिबंध नॉर्थ कोरिया द्वारा 18 नवंबर को परमाणु मिसाइल परीक्षण के बाद लगाए गए हैं। इस मिसाइल को इस साल के 60 से अधिक मिसाइलों के रिकार्ड-ब्रेकिंग स्पॉट के रूप में लॉन्च किया गया था।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि जान इल हो नॉर्थ कोरिया के युद्ध सामग्री उद्योग विभाग के उप निदेशक और यू जिन इसके निदेशक के रूप में कार्य करते हैं। और इन दोनों ने नॉर्थ कोरिया में उच्च स्तर पर विनाश वाले हथियारों के विकास में अहम भूमिका निभाई है। किम सु गिल ने साल 2018 से लेकर 2021 तक कोरियन पीपुल्स आर्मी जनरल पालिटिकल ब्यूरो के डॉयरेक्टर के रूप में अपनी सेवा दी है।
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Natwarlal Ias Officer मणि प्रसाद मिश्रा ने सचिव बनने के लिये जन्मतिथि में की हेरा-फेरी!
खबर का असर: नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब
पिता के नक्शे कदम पर चल बेटा भी बन बैठा शिक्षा माफिया तो चली नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की रेल
शासन के फर्जी आदेश पर UPSIDC में नौकरी हासिल करने वाले इस भ्रष्ट मैनेजर पर कब होगी कार्रवाई!
--Advertisement--