अगर ना होता ये क्रिकेटर तो आज टीम इंडिया में ना होते श्रेयस अय्यर! इंटरव्यू में खुद किया खुलासा

img

इंडिया vs न्यूजीलैंड के बीच वर्तमान में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रेयस अय्यर डेब्यू किया और उन्होंने इस मैच में शतक लगाकर सबका मन मोह लिया है। तो वहीं आज हम आपको उस क्रिकेटर के बारे में बताएंगे जिसकी वजह से आज अय्यर ये कमाल कर पाए, अगर वो खिलाड़ी आज ना होता तो शायद अय्यर का करियर खत्म हो जाता।

Shreyas Iyer

इंटरव्यू में अय्यर ने बताया कि उनके शुरूआती दिनों में सूर्यकुमार यादव ने उन्हें कैसे हर तरह से सपोर्ट किया था। श्रेयस ने कहा कि शुरूआत रणजी ट्रॉफी के दिनों में सूर्यकुमार यादव मेरे कप्तान थे। उन्होंने मुझपर खूब भरोसा किया था।

श्रेयस ने इंटरव्यू में आगे कहा कि ये ग्राउंड मेरे लिए बहुत लकी रहा और मेरा पहला रणजी सीजन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में था। पहली चार पारियों के बाद मेरा साथ देने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैंने सोचा था कि मैं टीम से बाहर हो जाऊंगा। मगर सूर्या भाई ने मेरा साथ दिया।

आपको अगवत करा दें कि सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर बहुत अच्छे फ्रेंड हैं। जब श्रेयस ने सेंचुरी लगाई तो सूर्यकुमार भी काफी खुश हुए थे। यही नहीं बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि उन्होंने श्रेयस को गले लगाया, उन्होंने ताली बजाई, वो सबसे खुश थे, जब उनके साथी ने डेब्यू में सेंचुरी लगाई।

 

Related News