पंजाब से हार मिलने के बाद होश में आए श्रेयस अय्यर, कहा- अगले मैच में जरूर करेंगे ये

img

किंग्स इलेवन के हाथों मिली शिकस्त के उपरांत दिल्ली कैपि टल्स केैप्टन श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम को दस रनों की कमी खल गई मगर टीम इस पराजय के बाद अब अगले मैच में मजबूती से वापसी करेगी।

दुबई अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए भारतीय प्रीमियर लीग के इस सीजन के 38वें मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बल्लेबाजी की। शिखर धवन की NOT OUT 106 रनों के की बदौलत दिल्ली ने 164 रन बनाए जवाब में किंग्स इलेवन ने 19 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

किंग्स इलेवन के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। पूरन ने 28 गेंद खेलकर छह चौके/तीन छक्के लगाए। इसके अलावा मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की बदौलत से 32 रन बनाए जबकि क्रिस गेल ने 13 गेंदों पर दो छक्कों तथा 3 चौकों की सहायता से 29 रनों की पारी खेली।

मैच के बाद श्रेयस ने बताया कि मैं समझता हूं कि हम 10 रन पीछे रह गए लेकिन इस मैच से हमें काफी कुछ सीखने को मिला। शिखर की बल्लेबाज सकारात्मक पक्ष रही। तुषार बहुत पिटे मगर मुझे विश्वास है कि वह वापसी करेंगे। अच्छी बात ये है कि इस मैच के बाद मेरे साथ अगले मैच के लिए पूरी तरह चार्ज हैं। हां, ये स्वीकार करना होगा कि हम आज अपने स्तर के साथ इंसान नहीं कर सके मगर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अगले मैच में हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

Related News