पुजारा या रहाणे किसकी जगह लेंगे श्रेयस अय्यर? इंडिया के बैटिंग कोच ने दिया ये बेहतरीन जवाब

img

वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के विरूद्ध मुकाबलों की टेस्ट श्रंखला जीतने के लिए संघर्ष कर रही है। तो वहीं पहले टेस्ट में इंडिया घातक बैट्समैन पुजारा और कप्तान रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ये दोनो बहुत समय टीम के लिए बेकार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Rahane and Pujara

ऐसे में दोनो की खूब सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ाई जा रही है। इसी क्रम में बैटिंग कोच व्रिकेम राठौर ने इन दोनों की परफॉरमेंस पर एक अहम बयान दिया है।

दोनो में कौन होगा बाहर?

इंडियन बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने रविवार को दिग्गज बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा तथा अजिंक्य रहाणे को लेकर कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि वे जल्द अच्छी लय में लौटेंगे। उन्होंने इस बारे में बताने से मना कर दिया कि क्या श्रेयस अय्यर, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारी में शतक और अर्धशतक लगाया, उनको चतेश्वर या अजिंक्य की जगह मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में जगह दी जाएगी या नहीं।

बैटिंग कोच ने कहा कि बेशक, आप चाहते हैं कि टॉप ऑर्डर के बैट्समैन योगदान करें। मगर जैसा कि आपने कहा है कि, जिन खिलाड़ियों ने 80 और 90 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, इसलिए उनके पास अनुभव है। इतने मैच खेलने के लिए, उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया होगा। मैं समझता हूं कि दोनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, मगर उन्होंने अतीत में बहुत अहम पारियां खेली हैं। हमें पूरा यकीन है कि वे जल्द फॉर्म में आएंगे और आने वाले समय में भी टीम के लिए बहुत अहम पारियां खेलेंगे।

Related News