BJP में शामिल होते ही ममता पर हमलावर हुए शुभेंदु, कहीं ये चौंकाने वाली बातें

img

BJP में शामिल होते ही पश्चिम बंगाल के कद्दावर नेता और पूर्व परिवहन मंत्री शुभेंदु अफसर ने ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। टीएमसी के नेता ममता को ‘मां’ कहते हैं। इसे लेकर कटाक्ष करते हुए उन्होंने अमित शाह की मौजूदगी में ही सभा मंच से कहा कि अगर किसी को मां कहना होगा तो मैं अपनी मां को या भारत माता को मां कहूंगा, किसी और को नहीं कहूंगा।

Shubendu

उन्होंने CM ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि तोलाबाज (वसूली करने वाले) भतीजे को हटाना होगा। ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए शुभेंदु अफसर ने कहा कि इसी मैदान में ममता बनर्जी ने कहा था कि मैं यहां दूसरे नंबर पर हूं। अफसर परिवार को खत्म करना होगा। आज मैं ममता बनर्जी को चेतावनी दे रहा हूं कि इस बार भी वह यहां दूसरे नंबर पर ही रहेंगी। पहले नंबर पर BJP होगी।

मंच पर चढ़कर अमित शाह के पैर छुए

पूर्व मेदिनीपुर में शुभेंदु अफसर ने प्रदेश BJP अध्यक्ष दिलीप घोष का हाथ पकड़कर मंच पर कदम रखा और ऊपर चढ़ते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पैर छूकर प्रणाम किया। अमित शाह ने भी उन्हें उठाकर पास में खड़ा कर लिया और BJP का झंडा थमाया।

कोरोना होने पर अमित शाह ने किया था फोन

इस दौरान शुभेंदु अफसर ने खुलासा किया कि जब वह कोरोना की चपेट में आए थे, तब तृणमूल कांग्रेस से किसी ने फोन नहीं किया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें दो बार फोन कर उनका स्वास्थ्य हालचाल जाना था। अफसर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अमित शाह आन-बान और शान हैं।

BJP में राजनीति करने नहीं आया

शुभेंदु अफसर ने BJP के पुराने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं BJP में राजनीति करने नहीं आया हूं। एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर आया हूं और एक-एक सीढ़ी चढ़कर मैंने हमेशा राजनीति की है। अमित शाह की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि शाह हमारे बड़े भाई हैं। मुकुल रॉय ने कहा था कि अगर आत्म सम्मान है तो तृणमूल में मत रहना। बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ बंगाल सरकार ने 100 से अधिक मामले दर्ज किये हैं।

तृणमूल की स्थापना के दिनों को किया याद

उन्होंने कहा कि जब तृणमूल कांग्रेस का गठन हुआ था तब हम एनडीए का हिस्सा थे। अब एक बार फिर बंगाल में पहले स्थान पर BJP रहेगी। उन्होंने साफ किया कि इस बार पश्चिम बंगाल में BJP की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में सम्मान नहीं था, वहां रहने का कोई औचित्य नहीं था। बहुत लोगों ने मुझे विश्वासघाती कहा है लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों के हित में यहां केंद्रीय योजनाओं को लागू किया जाना जरूरी है। सभा मंच से शुभेंदु अफसर ने भारत माता की जय के नारे लगाए। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी शुभेंदु अफसर के समर्थन में नारेबाजी की।

 

Related News