पंजाब में हल हो गई सिद्धू को सारी मुश्किलें! वापस लिया अपना इस्तीफा

img

पंजाब कांग्रेस से एक ताजी खबर आई है। दरअसल सिद्धू ने यूटर्न ले लिया है. बता दें कि सिद्धू ने बीते दिनों अपने पद से इस्तीफा दिया था, तो वहीं इसके बाद अब नवजोत ने अपना मन बदल लिया है।

Navjot Singh Sidhu

तो वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कि मैंने अपने सभी मुद्दों को दिग्गज नेता राहुल गांधी के साथ शेयर किया। सब कुछ सुलझा लिया गया है। इस प्रकरण में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के AICC प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि नवजोत ने राहुल गांधी के साथ अपनी चिंताओं को शेयर किया।

हरीश रावत ने कहा कि हमने उनसे कहा है कि यहां उनकी समस्याओं का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और वो PCC अध्यक्ष के तौर पर अपने कर्तव्यों को फिर से शुरू करेंगे।

आपको बता दें कि कांग्रेस की पंजाब इकाई के महत्वपूर्ण पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते कल को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भेंट की थी। राहुल गांधी के 12, तुगलक लेन मौजूद आवास पर उनसे भेंट के बाद सिद्धू ने बताया था कि उनके सारे मसलों का समाधान निकल गया है। इस मीटिंग में कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे।

Related News