इस देश की सीमा पर लाखों की जान खतरे में, ट्रंप की ग​लती के कारण…

img

नई दिल्ली ।। तुर्की आर्मी के चलते नॉर्थ सीरिया में कुर्दिश फौज पर आक्रामक हमलों को लेकर अमेरिका चिंतित है। इसे लेकर गुरुवार को अमेरिका और तुर्की के बीच महत्वपूर्ण सौदा हुआ। अमेरिका के उप-राष्ट्रप़ति माइक पेंस ने मीडिया को सूचना दी कि तुर्की ने 5 दिनों के संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की है।

पेंस के मुताबिक, कुर्द लड़ाकों की आर्मी के वापस जाने तक तुर्की ने 120 घंटे तक अपने सभी सैन्य अभि़यानों पर रोक लगा दी है। इसके बाद ट्रम्प ने ट्वीट कर बताया कि ‘इस समझौते से लाखों जिंदगियां बच जाएंगी’।

पढि़एःहिंदुस्तान को मिली ऐसी ताकत कि एक झटके में दहल जाएगा पाकिस्‍तान!

इस समझौ़ते के सामने आने के बाद अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे अविश्वसनीय परिणाम बताया है। उन्होंने बताया कि जितना हमने सोचा था, ये अविश्वसनीय परीणाम है। उन्होंने बताया कि अमेरिका की तरफ से वह तुर्की का आभार प्रकट करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि सीरियाई सरकार ने कुर्दिश फौज से हाथ मिला लिया है। उसने तुर्की की आर्मी से लड़ने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। एक वक्त था जब कुर्दिश की फौज अमेरिका के साथ आईएर आतंकियों से लोहा ले रहीं थीं। लेकिन जैसे ही IS आतंकियों का खात्मा हुआ, वैसे ही तुर्की ने कुर्दिश आर्मी पर हमला बोल दिया। अमेरिका ने इस पर ऐतराज जताया। लेकिन दूसरी ओर अमेरिका अपनी फौज को सीरिया से हटाने का प्रयास भी कर रहा है। ऐसे में इस समझौते से अमेरिका को राहत मिली है।

Related News