गलवान को लेकर चीन और भारत के बीच बिगड़ सकते हैं हालात, ड्रैगन ने उठाया ये भड़काने वाला कदम

img

चीन निरंतर हिंदुस्तान को भड़काने वाले कदम उठा रहा है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी तनाव के मध्य चीन ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिससे मामला और बिगड़ सकता है. ड्रैगन ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक को राजनीतिक मंच का अखाड़ा बना लिया है। चीनी न्यूजपेपर ग्लोबल टाइम्स ने बताया है कि चीन के फौजी, जिसे हिंदुस्तान के साथ गलवान घाटी सरहद की झड़प में बहादुरी से लड़ते हुए सिर में चोट लगी थी वह ओलंपिक मशाल रिले के दौरान मशालची के तौर पर दिखा है।

china_ma

चीन कर रहा राजनीति

एक तरफ ड्रैगन ने निरंतर कहा है कि बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक्स को लेकर सियासत नहीं की जानी चाहिए। अमेरिका समेत कई युरोपिय मुल्कों द्वारा ओलंपिक्स को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसका ड्रैगन विरोध कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ चीन ने खुद विंटर ओलंपिक्स को सियासत का मुद्दा बनाया हुआ है और इसके माध्यम से अपना प्रोपगेंडा फैला रहा है।

आपको बात दें कि हिंदुस्तान व चीन के मध्य लद्दाख समेत कई जगहों पर सीमा विवाद को लेकर तनाव जारी है। दोनों देशों के बीच अब तक 14 दौर की वार्ता हो चुकी है मगर अब तक किसी परिणाम पर नहीं पहुंचा जा सका है। हालांकि दोनों मुल्कों ने आपस में मामला हल करने की बात कही है और किसी भी तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी का विरोध किया है।

Related News