बिगड़ सकते हैं हालात- अमेरिकी नेवी ने इस देश के जहाजों पर की फायरिंग

img

न्यूयॉर्क॥ फारस की खाड़ी में अमरीका (USA) के एक जंगी जहाज ने ईरान की अर्धसैनिक बल रेवाल्यूशनरी गार्ड के जहाजों को धमकी देते हुए उस वक्त फायरिंग की जब वे एक गश्त के दौरान बहुत करीब आ गए थे। अमेरिकी नौसेना ने बुधवार (28 अप्रैल) को ये सूचना दी।

attack  in nevy

अमेरिकी नेवी ने फारस की खाड़ी के नॉर्थ में इंटरनेशनल समुद्री क्षेत्र में सोमवार रात को हुए आमना-सामना का तस्वीरें जारी की है। तस्वीरों में एक गोली चलने की आवाज सुनी जा सकती है। ईरान ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अमेरिकी नेवी ने बताया कि यूएसएस फायरबोल्ट ने चेतावनी देते हुए उस समय गोलियां चलाई जब रेवाल्यूशनरी गार्ड के तीन जहाज उसके 62 मीटर के दायरे में आ गए।

नेवी की प्रवक्ता रेबेका रेबारिच ने कहा कि अमेरिकी चालक दल के सदस्यों ने कई चेतावनियां दी मगर गार्ड के जहाज उनके नजदीक आते रहे। इसके बाद फायरबोल्ट के चालक दल के लोगों ने धमकी देते हुए गोलियां चलाई और फिर उनके जहाज अमेरिकी जहाजों से दूर चले गए।

 

Related News