हाथरस कांड को लेकर यहां बिगड़े हालात, पुलिस पर फूंटा लोगों का गुस्सा, काबू करने के लिए चलाए गोले

img

हाथरस॥ जनपद के थाना कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़ित लड़की के समर्थन में आए लोगों ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया। सासनी गेट चौराहा बागला मार्ग रेलवे स्टेशन फाटक के निकट उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी चलाए। पत्थर लगनेे से पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया।

Hathras police

दुष्कर्म पीड़ित लड़की की मौत के बाद उसके हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को लोग सड़कों पर उतर आये। कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में लोग जुलूस निकालते हुए सासनी गेट चौराहे की तरफ आ रहे थे, इसी बीच सिटी रेलवे स्टेशन फाटक रेलवे लाइन के पास से जुलूस में शामिल लोगों ने पत्थर उठा लिए और कुछ ही दूरी पर जाते ही भीड़ उग्र हो गई। देखते ही देखते पथराव शुरू कर हो गया। इस बीच एक राहगीर की बाइक को भीड़ में शामिल लोगों ने आग के हवाले कर दिया।

समय रहते बाइक की आग को बुझा दिया गया। पुलिस ने करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया। मामले की जानकारी जैसे ही शहर में फैली सभी दुकानदार अपनी दुकान का शटर डाल कर भागने लगे। इसी बीच जिला प्रशासन व पुलिस के लोगों ने दुकानदारों को समझाया और शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

Hathras 2

इस दौरान दुकानदारों से शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करने को भी कहा गया। ताकि शहर की फिजा में शांति कायम रह सके। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि बाजार में जगह जगह पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया। प्रशासन व पुलिस की मुस्तैदी के कारण समय रहते मामले को काबू में कर लिया गया।

 

Related News