जिले के छह होम्योपैथिक अस्पताल चिकित्सक विहीन

img

अमित श्रीवास्तव

महराजगंज। जिले में संचालित होने वाले 26 राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों को संचालित किए जाने के लिए 20 चिकित्सकों की तैनाती हो सकी है।अभी भी छह अस्पताल में चिकित्सक नही हैं।

homeopathic

 

होम्योपैथिक चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों के बेहतर ईलाज को लेकर शासन ने नए चिकित्सकों को तैनात किया है। 16 नए चिकित्सकों की तैनाती से अब कुल 20 चिकित्सक हो गए हैं, अभी भी छह अस्पताल में चिकित्सक नहीं हैं। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि चिकित्सकों की तैनाती न होने से छह अस्पतालों पंर फार्मासिस्ट अथवा एकान्तर दिवस पर चिकित्सक की व्यवस्था बनाई गई है।

अभी छह अस्पताल हैं चिकित्सक विहीन

जिले में जिला मुख्यालय, बृजमनगंज, फरेंदा, सिसवां, पिपरवास व चिउटहां ऐसे चिकित्सालय हैं जो अभी भी चिकित्सक विहीन हैं।

Related News