Skin Care: बेदाग निखरी त्वचा के लिए करें यह जरूरी काम, चमक जायेगा चेहरा

img

नई दिल्ली। हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा हमेशा चमकता-दमकता रहे। जो भी उसे देखे, उसकी ख़ूबसूरती की तारीफ़ करे लेकिन कई बार तमाम उपाय और महंगे ब्यूटी प्रोडेक्ट यूज करने के बावजूद वह ख़ूबसूरती नहीं मिल पाती जसकी चाहत होती है। त्वचा (Skin Care) को स्टीम से भी बेदाग और निखरा बनाया जा सकता है। आज हम बताएंगे स्टीम लेने के तरीके जिससे त्वचा खूबसूरत दिखने लगेगी। स्टीम के समय कुछ लोग पानी में नमक, नींबू, चाय, सूखी जड़ी बूटियां और तेल मिलाते हैं जो स्किन के लिए बेहद लाभदायक होती है। फेस स्टीमिंग से सेंसिस को रिलेक्स मिलता है। ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। साथ ही सीरम अवशोषण बेहतर होता है।

STEAM- Skin Care

क्लींजिंग में मदद (Skin Care)

स्टीमिंग से चेहरे के रोम छिद्र खुल जाते हैं जिससे डेड स्किन, गंदगी और अन्य तरह की अशुद्धियां बहार निकल जाती हैं। अगर फेस पर ब्लैकहेड्स हैं की समस्या है तो स्टीमिंग के बाद वह सॉफ्ट हो जाते हैं और उन्हें निकालना आसान हो जाता है। जब स्किन पर व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स लंबे समय तक त्वचा पर रहते हैं, तो वह काफी दर्दनाक हो जाते हैं।

ब्लड सर्कुलेशन (Skin Care)

कई बार ऐसा होता है कि आपकी स्किन डल और डिहाइड्रेटेड नजर आते हैं, फिर चाहें आप रोजोना सही तरह से स्किन केयर (Skin Care) क्यों न करते हों। इसका प्रमुख कारण ब्लड सर्कुलेशन है। ऐसे में त्वचा पर स्टीमिग खूब फायदा करती हैं। स्टीम से ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ता है। यह स्किन को ऑक्सीजन प्रोवाइड करता है जिससे त्वचा स्वस्थ और हेल्दी रहती है।

त्वचा को हाइड्रेट

चेहरे पर स्टीम से अवशोषण में सुधार करने के लिए स्किन ख़ूबसूरती (Skin Care) बढ़ जाती है। स्टीम त्वचा नेचुरली हाइड्रेट करने में मदद करती है।

कोलेजन और इलास्टिन प्रोड्यूस करने में मदद (Skin Care)

फेस स्टीमिंग अधिक कोलेजन और इलास्टिन का उत्पादन करने में मददगार होता है जिससे स्किन पर झुर्रियां जल्दी नहीं आती और व्यक्ति लंबे समय तक जवां दिखता है।

Digital Payment: आज लांच होगा e-RUPI-रूपी, जानें कहां और कैसे इस्तेमाल किया जा सकेगा

Related News