Skin Care On Holi : जमकर होली मनाने के बाद लगाएं दही-टमाटर का फेस पैक, स्किन की प्रॉब्लम होगी दूर, जानें

img

होली (Holi) हिन्दुओं का मुख्य त्यौहार माना जाता है। रंगों के त्योहार होली पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई देते हैं। इस खास मौके पर गुलाल के अलावा लोग केमिकल युक्त रंगों ( Chemical in holi colours ) का भी इस्तेमाल करते हैं। केमिकल वाले इन रंगों का नुकसान स्किन ( Skin Care On Holi ) और बालों पर देखने को मिलता है। ऐसे में इनकी देखभाल करना जरूरी हो जाता है। रंगों के कारण स्किन पर जलन या रूखापन आ सकता है।Skin Care On Holi

ज्यादातर लोग फेस-वॉश करके ये मानते हैं कि उनकी स्किन साफ हो गई है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि रंग के उतर जाने के बाद स्किन पर कोई बुरा असर नहीं दिखेगा, जबकि ऐसा नहीं है। विशेषज्ञों के मुताबिक केमिकल वाले ये (Holi) रंग भले ही उतर जाये, पर कभी-कभी ये स्किन को अंदर तक नुकसान पहुंचाते हैं। इस नुकसान का प्रभाव कुछ घंटों के बाद चेहरे पर पिंपल्स, ( Pimples On Skin ) जलन या रैशेज के रूप में दिखता है। (Skin Care On Holi)

अगर आप स्किन केयर (Skin Care On Holi) रूटीन को फॉलो करते हैं, तो होली (Holi) खेलने के बाद आपको टमाटर और दही का फेस पैक स्किन पर लगाना चाहिए। हम आपको दही-टमाटर फेस पैक कैसे बनाना है और इसके क्या फायदे हैं। जानें…

ऐसे बनाएं दही और टमाटर से फेस पैक

दही और टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए आपको 3 चम्मच दही और 3 चम्मच टमाटर के रस की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों चीजों को एक कटोरी में लेकर अच्छे से मिला लें। अब इस पैक (Skin Care On Holi) को अपने पूरे चेहरे पर लगायें और फिर कुछ देर तक सूखने के लिए छोड़ दें। आप चाहे तो इस पैक को हाथों पर भी लगा सकते हैं। फेस पैक को करीब 20 मिनट तक ऐसे रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। (Holi)

दही और टमाटर फेस पैक के फायदे

1. टमाटर में विटामिन A, C और K होते हैं। इसमें अम्लीय गुण भी होते हैं। ये आपकी त्वचा के पीएच स्तर (pH level) को बनाये रखने में मदद करते हैं। इसमें डीपली सफाई के गुण होते हैं। अगर स्किन की डीप क्लीनिंग हो जायेगी, तो ऐसे में पिंपल्स नहीं होंगे। इसलिए इसके बने हुए पैक को लगाने से स्किन अच्छे से साफ (Skin Care On Holi) हो पायेगी और उसके हुई जलन को भी कम किया जा सकता है। (Holi)

2. आपकी स्किन पर कलर्स के कारण जलन के अलावा रूखापन भी आ सकता है। इसके साथ ही पानी का चेहरे पर लगातार छिड़काव उसे ड्राई बना सकता है। स्किन पर आये इस रूखेपन को दूर करने में दही (Skin Care On Holi) काफी कारगर माना जाता है। दही में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) से स्किन को रिपेयर किया जा सकता है। इसमें खास बात है कि ये स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रख सकता है। (Holi)

3. टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) गुण होते हैं. ये त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। ये त्वची की उम्र बढ़ने के प्रभाव (Skin Care On Holi) को भी कम करता है। टमाटर में एंटी-एजिंग गुण होते हैं। ये झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने के साथ-साथ त्वचा को भी साफ करते हैं। (Holi)

Iskcon Temple : राधाकांत मंदिर पर हमले को लेकर बोले राधारमण दास, बांग्लादेश में हिन्दू मारे जा रहे!

Related News