SL vs IND: अचानक हुई भारतीय टीम में इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी

img

SL vs IND: विश्वभर पर इस वक्त क्रिकेट का बुखार चढ़ा हुआ है। एक ओर पाकिस्तान में पीएसएल शुरू हो रहा है। तो वहीं, इंडिया व वेस्टइंडीज के बीच टी20 श्रंखला खेली जा रही है। वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका के विरूद्ध टीम इंडिया को टी20 और टेस्ट श्रंखला खेलनी है। श्री लंका सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हुई है, जिसका खुलासा अभी कर दिया गया है।

SL vs IND Dhawan jadeja

इस खिलाड़ी की हुई वापसी

श्री लंका श्रंखला (SL vs IND) में भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत दिनों से चोट की वजह से बाहर चले रहे रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है। इस खतरनाक क्रिकेटर की वापसी से भारतीय क्रिकेट टीम को गेंदबाजी और बैटिंग दोनों ही में मजबूती मिलेगी।

दिग्गज खिलाड़ी जडेजा को न्यूजीलैंड के विरूद्ध चोट लग गई थी। उसके बाद से ही वह दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज श्रंखला से बाहर चल रहे हैं। क्रिकेट बेबसाइट के अनुसार बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन कर रहे जडेजा लखनऊ पहुंच चुके हैं, जहां श्रीलंका (SL vs IND) के विरूद्ध पहला टी20 मैच खेला जाना है। यूपी राजधानी लखनऊ के एक होटल में जड्डू को क्वारंटाइन किया गया है।

ये क्रिकेटर अपने दम पर मुकाबले का परिणाम बदलने के लिए जाना जाता है। जड्डूकी गिनती विश्व के खतरनाक ऑलराउंडर्स में होती है। वह बॉल व बैट से योगदान देने में माहिर हैं। देशी हो या विदेशी पिचें हमेशा से स्पिनरों की मददगार रहीं हैं। ऐसे में इन पिचों पर रवींद्र जडेजा कहर ढा सकते हैं।

Related News