img

रूद्रप्रयाग में कल रात गौरीकुंड चौकी पुल के पास ताबड़तोड़ बरसात के बाद भूस्खलन से तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि हादसे में लापता 12 लोगों की पहचान हो गई है जिनमें 3 से 14 साल की उम्र के पांच बच्चे भी शामिल हैं। कार्यालय के अनुसार सूचना मिलने पर रात में ही राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया था।

गौरीकुंड के सेक्टर अधिकारी ने बताया कि मलबे में कई लोग दब गए। वहीं एसडीआरएफ से मिली सूचना के अनुसार करीब 13 लोग लापता हो गए हैं। इनमें नेपाली और स्थानीय लोग शामिल हैं।

आपदा प्रबंधन पदाधिकारी दिलीप सिंह राजभर ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सभी समेत अन्य टीम मौके पर मौजूद है। हमें जानकारी मिली कि चट्टानें गिरने और भारी बारिश के कारण तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। तलाशी अभियान शुरू किया गया। बताया गया कि वहां करीब 10 से 12 लोग थे, लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल सका। 

--Advertisement--