स्मार्टफोन के बढ़ेंगे दाम, 18 फीसदी लगेगी GST!

img

नई दिल्ली॥ स्मार्टफोन की दामों में इजाफा होने की संभावना है क्यों‎कि वस्तु एवं सेवाकर (GST) परिषद 14 मार्च को होने वाली बैठक में मोबाइल फोन के लिए GST की कीमत बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है।

सूचना के अनुसार, कंपनी में बनी इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर वाली स्थिति दूर करने में इससे मदद मिलेगी। अभी मोबाइल फोन पर 12 प्रतिशत की दर से GST लगता है, जबकि इसमें लगने वाले कई पार्ट्स पर 18 प्रतिशत GST लगाया जाता है। इससे इनपुट पर लगने वाली ड्यूटी फिनिश्ड गुड्स के मुकाबले ज्यादा हो जाती है और इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर बनता है।

मोबाइल फोन से जुड़ा इनवर्टेड ड्यूटी वाला मसला कई मौकों पर उठाया गया है। यह मुद्दा इस बार भी उठाया जा सकता है। यदि काउंसिल प्रस्ताव को मान लेती है तो GST रेट बढऩे से हर वर्ग के मोबाइल फोन का दाम बढ़ सकता है।

पढ़िए-प्रधानमंत्री की पत्नी को हुआ Corona Virus, अभी तक हो चुकी है 4965 लोगों की मौत

Related News