Up kiran,Digital Desk : दोस्तों, सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं कह सकता। अभी तक हम सब भारतीय क्रिकेट की 'नेशनल क्रश' स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की शादी का इंतजार कर रहे थे। अचानक खबर आई कि शादी टल गई, और अब कहानी में रोज नए ट्विस्ट आ रहे हैं।
कथित 'लीक चैट्स' और 'धोखेबाजी' के आरोपों के बीच अब मशहूर कंटेंट क्रिएटर और RJ महवश (RJ Mahvash) ने एक ऐसा वीडियो बम फोड़ दिया है, जिसे लोग सीधे-सीधे पलाश मुछाल से जोड़कर देख रहे हैं।
"मेरा दूल्हा किसी को DM करे तो बता देना..."
आरजे महवश अपनी बेबाकी और फनी वीडियो के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार उनका टाइमिंग गजब का है। अपने लेटेस्ट वीडियो में वो काफी व्यंग्यात्मक (Sarcastic) अंदाज में लड़कों पर निशाना साधती दिख रही हैं।
महवश वीडियो में कहती हैं, "मर्द भी ना बड़ी प्यारी चीज होते हैं, जब पूछो तब सिंगल होते हैं। सुनो लड़कियों, मैं अपनी शादी से पहले इंटरनेट पर अपना दूल्हा लॉन्च कर दूंगी। अगर मेरा वाला किसी के डीएम (DM) में मैसेज कर रहा हो, तो मुझे आकर बता देना। यह मत सोचना कि मैं उस पर भरोसा करती होंगी... अरे नहीं! मैं दुनिया में किसी पर विश्वास नहीं करती।"
बात यहीं खत्म नहीं हुई। महवश ने आगे तंज कसते हुए कहा, "कोई भी कुछ भी कर सकता है। तुम उसके स्क्रीनशॉट पब्लिक कर देना या मुझे भेज देना। बस मुझे सुकून से इस रिश्ते से निकलने का मौका दे देना। बस शादी से पहले बचा लेना दोस्तों।"
पब्लिक ने डिकोड किया 'सीक्रेट मैसेज'
भले ही महवश ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन समझदार को इशारा काफी होता है। वीडियो देखते ही कमेंट सेक्शन में लोगों ने 'स्मृति मंधाना' और 'पलाश मुछाल' का नाम लिखना शुरू कर दिया।
- एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- "मैम, सीधे-सीधे पलाश का नाम ले लेतीं, इतना घुमाया क्यों?"
- दूसरे ने लिखा- "टाइमिंग देख रहे हो? ये पक्का स्मृति मंधाना वाले केस से इंस्पायर्ड है।"
- तीसरे ने कहा- "इशारा पता है कहां जा रहा है, पलाश भाई अब तो तुम गए!"
आखिर क्यों शक के घेरे में हैं पलाश?
दरअसल, 23 नवंबर को स्मृति और पलाश की शादी होनी थी। पहले बताया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब है इसलिए शादी टली। लेकिन, उसी दौरान एक 'मैरी डिकोस्टा' नाम की लड़की के साथ पलाश की कुछ तथाकथित चैट्स वायरल हो गईं, जिनमें वो फ्लर्ट करते नजर आ रहे थे। बस इसी के बाद से लोग कयास लगा रहे हैं कि शादी के टूटने की असली वजह पिता की बीमारी नहीं, बल्कि ये 'धोखा' है।
फिलहाल पलाश अस्पताल से घर आ चुके हैं, लेकिन इन आरोपों और वायरल वीडियो पर अभी भी दोनों तरफ से चुप्पी है। महवश का यह वीडियो वाकई सिर्फ एक रील है या पलाश पर सीधा निशाना, यह तो वो ही जानें, लेकिन फैंस को मसालेदार चर्चा का नया टॉपिक जरूर मिल गया है।
_75232242_100x75.jpg)
_1810850438_100x75.jpg)
_1957533037_100x75.png)
_1807968993_100x75.png)
_1760820799_100x75.jpg)