इन इलाकों में हो सकती है बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

img

देहरादून॥ नॉर्थ इंडिया के पहाड़ी क्षेत्रों में तूफानी बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई जगहों पर सड़कें बंद जिससे पर्यटक जहां तहां फंस गए हैं। उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते केदारनगरी के सभी निर्माण कार्य रुक गए हैं।

मौसम विभाग ने J&K, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं नॉर्थ इंडिया में कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। दिल्‍ली से होकर आने जाने वाली नार्दर्न रेल़़वे रिजन की 18 ट्रेंने कोहरे की वजह से देर से चल रही हैं। प्रसिद्ध तीर्थस्‍थल केदारनाथ में 6 से सात फीट बर्फ की चादर पसरी हुई है।

पिथौरागढ़़ और अल्मोड़ा़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है। स्‍थानीय मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह शुक्रवार तक सूबे में मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। कश्‍मीर घाटी में जबरद़़स्त बर्फबा़री के बाद मौसम में तो सुधार हुआ है लेकि़न लोगों की मुश्किलें बरकरार हैं। वादी के सैकड़ों इलाके अभी भी जिला मुख्यालयों से कटे हुए हैं जबकि अधिकांश इलाकों में बिजली-पानी की आपू़र्ति ठप है।

मौसम वि़भा़ग़ की मानें तो गुरुवार को से पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज और तल्‍ख हो जाएगा। बुधवार को भी जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बर्फ़बारी दर्ज की जा सक़़ती है। वहीं कई पहाड़ी क्षेत्रों खास़़कर जम्‍मू-कश्‍मीर के उच्च पवर्तीय इलाकों कुपवाड़ा, गांदरबल, शोपियां, बारामुला, अनंतनाग और बड़गाम में हिम़़स्खलन का खतरा बना हुआ है।

पढ़िए-Punjab National Bank खाताधारकों के लिए बड़ा अलर्ट, अपने फोन से तुरंत हटा दें ये ऐप, वर्ना अकाउंट हो जाएगा खाली

प्रशासन ने इन क्षेत्रों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के बाद शीतलहर तेज हो गई है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्‍काइमेट वेदर के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों और हिमाचल प्रदेश में एक दो स्थानों पर बा़रिश हो सकती है।

यही नहीं पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुता‎बिक पंजाब में 15 से 17 जनवरी तक जबकि मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में 15-16 जनवरी को मौसम की बेरु़खी देखी जाएगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश में कुछ जगहों पर 15 और 16 जनवरी को गरज चमक के साथ बारिश या ओलावृ़ष्‍टि हो सकती है।

Related News