Jahangirpuri violence में अब तक 9 लोग हुए गिरफ्तार, कई इलाकों में भारी पुलिस तैनात

img

नई दिल्ली, 17 अप्रैल | दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समूहों के बीच हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) के एक दिन बाद अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी कि 27 आर्म्स एक्ट के साथ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 186, 353, 332, 323, 427, 436, 307, 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

Jahangirpuri violence

आपको बता दें कि हिंसा के दौरान आठ पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने कहा, “कुल नौ व्यक्ति (8 पुलिस कर्मी और 1 नागरिक) घायल हो गए। सभी को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया। एक उप निरीक्षक को गोली लगी, उसकी हालत स्थिर है।”

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। विशेष पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, नई दिल्ली, दीपेंद्र पाठक ने मीडिया को बताया, “हमने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है।” उन्होंने कहा कि स्थिति अब शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।

आपको बता दें कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri violence) में शनिवार शाम को उस समय भीषण झड़प हो गई जब हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. गौरतलब है कि जिस इलाके में झड़प हुई, वहां भारी पुलिस सुरक्षा घेरा बना हुआ है।

Related News