1 जनवरी से पहले आधार को पैन कार्ड से कराएं Link नहीं तो होगा बड़ा नुकसान, ये है तरीका

img

नई दिल्ली॥ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने AADHAR को पैन से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है। AADHAR CARD से पैन को लिंक कराने की Last Date 31 दिसंबर तय की गई है। ऐसे में यदि आप अपने पैन को AADHAR से 31 दिसंबर तक लिंक नहीं कराते हैं तो आपका पैन कार्ड बेकार हो जाएगा।

इस तय सीमा से पहले AADHAR को पैन कार्ड से नहीं जोड़ा, तो आपका पैन कार्ड बेकार हो जाएगा। साथ ही कार्ड का प्रयोग किसी प्रकार की लेन-देन के लिए भी नहीं हो पाएगा। तो आइए आज हम आपको AADHAR से पैन को घर बैठे लिंक करने का तरीका बताते हैं…

SMS के माध्यम से आप अपने AADHAR और पैन कार्ड को लिंक करा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले UIDPN टाइप कर स्पेस देना होगा। इसके बाद पैन और AADHAR CARD नंबर को डाले। इस सूचना को 567678 या 56161 नंबर पर सेंड कर दें। अब इनकम टैक्स विभाग आपके दोनों नंबर को लिंक की प्रक्रिया में डाल देगा।

ऑनलाइन करें AADHAR और पैन कार्ड को लिंक

  • सबसे पहले AADHAR और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home) पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लिंक AADHAR पर टैप करना होगा। जैसा कि आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं।
  • उसमें सबसे ऊपर पैन नंबर डालें। उसके बाद AADHAR नंबर, फिर अपना नाम (जैसा AADHAR CARD में है) डालें। अब कैप्चा को डालें और लिंक AADHAR पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही अपने आप सत्यापन होगा और आपका AADHAR नंबर पैन से लिंक हो जाएगा।
  • यदि आपका नाम AADHAR और पैन में भिन्न-भिन्न है तो फिर आपको ओटीपी की आवश्यकता होगी। ये ओटीपी AADHAR के साथ जुड़े आपके मोबाइल पर आएगा। ओटीपी को डालते ही आपका AADHAR नंबर पैन नंबर से जुड़ जाएगा।

पढि़ए-अगर कटता है PF का पैसा तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार देने जा रही है 10 लाख रुपए

Related News