उत्तर प्रदेश में कोरोना के इतने हज़ार मामले आए सामने, 543 लोग वायरस से हुए ठीक
- 13 Views
- Ahraz
- January 11, 2022
- Breaking news उत्तरप्रदेश बड़ी खबरें लखनऊ
लखनऊ, 11 जनवरी: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 11,089 नये मामले दर्ज किये गये। आपको बता दें कि राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां पुष्टि की कि इन नए मामलों के साथ राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 44,466 हो गई है। इसी अवधि के दौरान 543 लोग वायरस से ठीक हुए और उन्हें छुट्टी दे दी गई।
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में थे। प्रसाद ने सोमवार को कहा था कि राज्य में कुल सकारात्मकता दर 1.85 प्रतिशत और रिकवरी दर 96.2 प्रतिशत के साथ 2,05,309 नमूनों का परीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि राज्य में कुल टीकाकरण की संख्या 215,961,175 है, जबकि कुल परीक्षण किए गए नमूने की संख्या 9,50,58,609 हैं। प्रसाद ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के 90.20 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक मिली है जबकि 54.25 प्रतिशत को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली है। इसी तरह सोमवार को 59,996 एहतियाती खुराक (बूस्टर) दी गई, जबकि मंगलवार तक 15-18 आयु वर्ग के 2,940,921 लोगों को टीका लगाया गया है।
- Jaish-e-Mohammed terrorist arrested: नदीम के साथी को ATS ने फतेहपुर से पकड़ा, वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट
- Bajaj CT 125X Bike:अब चार्जिंग सॉकेट के साथ , जानिए इसके लुक और फीचर्स के बारे में
- jio 5G: जियो जल्द ला रहा अपना सस्ता 5G फोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या फीचर्स मिलेंगे
- Rakesh Jhunjhunwala: जानें कैसे महज पांच हजार रुपये के निवेश से शुरुआत कर बना लिया 41 हजार करोड़ का कारोबार
- Rakesh Jhunjhunwala death: 46 हजार करोड़ का एम्पायर, PM बोले- उनका योगदान नहीं भुला सकते